गूगल पर आईएसआईएस और ब्राइड्स सर्च करने पर "द केरल स्टोरी" की सच्चाई पता चलेगी: अदा शर्मा

'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है।
गूगल पर आईएसआईएस और ब्राइड्स सर्च करने पर "द केरल स्टोरी" की सच्चाई पता चलेगी: अदा शर्मा (IANS)

गूगल पर आईएसआईएस और ब्राइड्स सर्च करने पर "द केरल स्टोरी" की सच्चाई पता चलेगी: अदा शर्मा

(IANS)

सुदीप्तो सेन

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: अभिनेत्री अदा शर्मा (Adah Sharma), जिनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द केरल स्टोरी (The Kerala Story)' को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है, ने उन लोगों के लिए ज्ञान के कुछ शब्द साझा किए हैं, जो अभी भी फिल्म को 'प्रचार' कह रहे हैं। अदा ने ट्विटर पर लिखा, और कुछ लोग अभी भी फिल्म द केरल स्टोरी को एक प्रोपेगैंडा फिल्म कह रहे हैं। वह कई भारतीय फिल्मों के टेस्टिमोनियल्स देखकर ये कह रहे हैं कि ऐसी घटनाएं हुई ही नहीं हैं। मेरा आप सबसे विनम्र अनुरोध है कि बस आप गूगल (Google) पर ये दो शब्द आईएसआईएस (ISIS) और ब्राइड्स (Brides) टाइप करें, शायद गोरी लड़कियों का अकाउंट है, जो आपको बता सकता है कि हमारी भारतीय फिल्म की कहानी सच्ची है।

<div class="paragraphs"><p>गूगल पर आईएसआईएस और ब्राइड्स सर्च करने पर "द केरल स्टोरी" की सच्चाई पता चलेगी:&nbsp;अदा&nbsp;शर्मा</p><p> (IANS)</p></div>
The Kerala Story: आखिर फिल्म विवादों से क्यों घिर गई?

'द केरल स्टोरी' में एक्ट्रेस अदा शर्मा ने एक हिंदू मलयाली नर्स शालिनी उन्नीकृष्णन (Shalini Unnikrishnan) नाम का किरदार निभाया है, जो कुछ लोगों के बहकावे में आकर मुस्लिम धर्म अपनाकर फातिमा (Fatima) बन जाती है। वह उन 32,000 महिलाओं में शामिल हैं, जो केरल से लापता हो गई और बाद में आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) में भर्ती हो गईं।

'द केरल स्टोरी' को सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) ने लिखा और निर्देशित किया है और इसमें अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी ने अभिनय किया है।

ट्रेलर के बाद फिल्म विवादों में है कि राज्य की 32,000 लड़कियां लापता हो गईं और बाद में आतंकवादी समूह आईएसआईएस में शामिल हो गईं।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com