न्यूजग्राम हिंदी: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने अपनी कॉफी टेबल बुक 'माई लाइफ इन डिजाइन (My Life In design)' को लॉन्च किया। इस दौरान शाहरुख ने बताया कि कैसे उनकी पत्नी गौरी ने अपने दम पर अपना काम शुरू किया।
एक्टर ने साझा किया कि भले ही उन्होंने उनकी मदद करने की पेशकश की हो, लेकिन उन्होंने हर बार इनकार किया है।
ऐसे व्यक्ति जो अपनी जवानी या यंग उम्र में अपना सपना पूरा करने से चूक जाते हैं उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ना चाहिए कि वे क्रिएटिव होने के बावजूद अपना सपना पूरा नहीं कर पाएं। क्योंकि शुरुआत किसी भी उम्र में की जा सकती है। जहाँ तक मुझे याद है कि गौरी ने 40 की उम्र में अपने बिजनेस की शुरूआत की थी।
शाहरुख ने फिर गौरी की तरफ देखा और उसके बाद अपनी आइकॉनिक स्माइल के साथ कहा था: 40? ओह, केवल 40। वह अभी 37 साल की है। हमारे परिवार में उम्र पीछे की ओर बढ़ती है। तो हां, 40 साल की उम्र में गौरी ने ऐसा करना शुरू कर दिया था और जब मैंने उनसे कहा था, 'सुनो, क्या तुम्हें कुछ मदद चाहिए? मेरे कुछ दोस्त हैं जिनसे हम बात कर सकते हैं?' गौरी ने इंकार कर दिया।
एक्टर ने कहा कि गौरी ने लोअर परेल में 10 फीट गुणा 20 फीट की शॉप से शुरूआत की। उन्होंने यह सब अपने दम पर किया और वह करती रही।
शाहरुख खान देश के सबसे अमीर सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने बताया कि जब उन्होंने अपना घर मन्नत (Mannat) खरीदा था, तब उनके पास पैसे नहीं बचे थे। इसके चलते मन्नत को डिजाइन करने के लिए गौरी खान ने पैसे दिए।
गौरी खान का सबसे चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) ऑफिस को डिजाइन करना है।
--आईएएनएस/PT