पठान से शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ा

वरिष्ठ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म के 57 करोड़ रुपये के कारोबार में से 55 करोड़ रुपये हिंदी मार्केट से और बाकी 2 करोड़ रुपये तेलुगु और तमिल क्षेत्रों से आए हैं।
पठान से शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ा (IANS)

पठान से शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ा (IANS)

दीपिका पादुकोण

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: भगवा (Bhagwa) रंग की बिकनी को लेकर विवादों में फंसी बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की हालिया रिलीज फिल्म 'पठान (Pathan)' ने हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म ने पूरे भारत में 57 करोड़ रुपये (एनबीओसी) की रिकॉर्ड ओपनिंग दर्ज की है। फिल्म पठान हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज की गई है। इस फिल्म में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी हैं। वरिष्ठ फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, फिल्म के 57 करोड़ रुपये के कारोबार में से 55 करोड़ रुपये हिंदी मार्केट से और बाकी 2 करोड़ रुपये तेलुगु और तमिल क्षेत्रों से आए हैं। इस फिल्म ने 'केजीएफ : चैप्टर 2' के हिंदी कलेक्शंस को पीछे छोड़ दिया है। केजीएफ का कारोबार 53.95 करोड़ और 'वॉर' का 51.60 करोड़ रुपये रहा था।

<div class="paragraphs"><p>पठान से शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, केजीएफ का रिकॉर्ड तोड़ा (IANS)</p></div>
क्या है नवाजुद्दीन सिद्दीकी के लिए ‘Bollywood Hero’ की परिभाषा?

फिल्म पठान ने दुनिया भर में कथित तौर पर 100 करोड़ रुपये की कमाई की है, यह एक हासिल करने योग्य उपलब्धि है। फिल्म 'पठान' किंग खान की वापसी है। शाहरुख खान ने पठान फिल्म के माध्यम से 4 साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की है। उनकी आखिरी फिल्म आनंद एल राय द्वारा निर्देशित 'जीरो' थी, जो 2018 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर असफल रही क्योंकि इसने भारत में 88.74 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। शाहरुख की 'जब हैरी मेट सेजल' फिल्म ने भारत में 62 करोड़ रुपये कमाए थे।

नोएडा में सेक्टर 25 में बने स्मार्ट भारत मॉल समेत कई और मॉल के बाहर पुलिसकर्मी मौजूद है और यह भी देखने को मिला इन मॉल के बाहर शाहरुख खान के समर्थक भी बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। ऐसे में पिक्चर को लेकर किसी तरीके का कोई हंगामा ना हो इसलिए पुलिस एहतियात बरत रही है। फिलहाल अभी तक किसी भी जगह से कोई भी हंगामे की खबर नहीं मिली है पुलिस मॉल के बाहर और मल्टीप्लेक्स के बाहर अपने पहले को कड़ा किए हुए है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com