Shaitaan Worldwide box office collection :  इसके सामने करीना कपूर की 'क्रू' और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आडुजीवितम-द गोट लाइफ' टिक नहीं पाई।(Wikimedia Commons)
Shaitaan Worldwide box office collection : इसके सामने करीना कपूर की 'क्रू' और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आडुजीवितम-द गोट लाइफ' टिक नहीं पाई।(Wikimedia Commons)

बॉक्स ऑफिस पर छाया रहा फिल्म शैतान का जादू, बन गई इस साल की पहली सुपरहिट मूवी

पूरे देशभर में ये मूवी बहुत जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर भरपूर कमाई कर रही है। केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका डंका बज रहा है।

Shaitaan Worldwide box office collection : अजय देवगन और आर माधवन की सुपरनैचुरल हॉरर फिल्म 'शैतान' की रिलीज को लगभग चार हफ्ते बीत चुके हैं, लेकिन यह फिल्म अभी भी मजबूती के साथ बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है। पूरे देशभर में ये मूवी बहुत जल्द ही 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी। अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर भरपूर कमाई कर रही है। केवल देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसका डंका बज रहा है। इसके सामने करीना कपूर की 'क्रू' और पृथ्वीराज सुकुमारन की 'आडुजीवितम-द गोट लाइफ' टिक नहीं पाई।

200 करोड़ कमाने वाली बनी दूसरी हिंदी फिल्म

जियो स्टूडियो के ऑफिशयल इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया गया कि 'शैतान' ने दुनियाभर में पूरे 200 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। अब इस फिल्म की वर्ल्डवाइड कुल कमाई 201.73 करोड़ हो चुकी है। यह फिल्म अब साल 2024 की दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है, जो 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई है। आपको बता दें पहले नंबर पर ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की मूवी 'फाइटर' है। 'फाइटर’ मूवी इस साल जनवरी में रिलीज हुई और इस फिल्म ने दुनियाभर में लगभग 337.2 करोड का बिजनेस किया था।

फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है।(Wikimedia Commons)
फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है।(Wikimedia Commons)

देश में लगभग 150 करोड़ तक पहुंची

गौरतलब है कि 'शैतान' अजय देवगन और आर माधवन की साल 2024 में रिलीज हुई पहली फिल्म है। 'शैतान' की कामयबी बॉलीवुड के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है। ऐसा इसलिए कि यह पहली ऐसी हॉरर फिल्म है, जिसने इतनी कमाई की है। गुजराती फिल्म 'वश' के इस रीमेक के कारोबार को देखकर यही अनुमान है कि यह फिल्म लाइफटाइम 150 करोड़ रुपये तक का बिजनस कर सकती है।

फिल्म में अजय देवगन और आर माधवन के अलावा ज्योतिका और जानकी बोडीवाला हैं। फिल्म का डायरेक्शन विकास बहल ने किया है। इस फिल्म ने पहले दिन 14.75 करोड़ रुपये का दमदार बिजनेस किया था। पहले हफ्ते फिल्म ने 79.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। दूसरे हफ्ते 34.55 करोड़ की कमाई हुई। 'शैतान' ने अब तक टोटल देशभर में 139.40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com