'ओएमजी 2' के टीजर में रेलवे के पानी से किया शिव का रुद्राभिषेक, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म(Upcoming Film) 'ओएमजी 2' के हाल ही में रिलीज हुए टीजर(Teaser) में एक सीन(Scene) दिखाया गया है, जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन के पानी से हो रहा है। इस सीन(Scene) को लेकर विवाद शुरू हो गया है।
'ओएमजी 2' के टीजर में रेलवे के पानी से किया शिव का रुद्राभिषेक, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक।(Wikimedia Commons)
'ओएमजी 2' के टीजर में रेलवे के पानी से किया शिव का रुद्राभिषेक, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक।(Wikimedia Commons)

अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म(Upcoming Film) 'ओएमजी 2' के हाल ही में रिलीज(Release) हुए टीजर(Teaser) में एक सीन(Scene) दिखाया गया है, जिसमें भगवान शिव का अभिषेक ट्रेन(Train) के पानी से हो रहा है। इस सीन को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

इस सीन(Scene) में अक्षय बने भगवान शिव का रेलवे(Railway) से आने वाले जल से अभिषेक करते नजर आ रहे हैं।

सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (Sensor Board of Film Certification ) ने फिल्म को रिलीज करने का सर्टिफिकेट(Certificate) देने से इनकार कर दिया है। फिलहाल फिल्म को रिव्यू कमेटी(Review Committe) के पास भेज दिया गया है।

टीजर में अक्षय भगवान शंकर की भूमिका में नजर आ रहे हैं और पंकज त्रिपाठी परम शिव भक्त की भूमिका में नजर आ रहे हैं।

'ओएमजी 2' के टीजर में रेलवे के पानी से किया शिव का रुद्राभिषेक, सेंसर बोर्ड ने लगाई रोक।(Wikimedia Commons)
Akshay Kumar दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे

सीन(Scene) को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स(Social Media Users) ने अपना गुस्सा दिखाया है। उनका कहना है कि इस सीन से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं।

यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसका निर्देशन अमित राय ने किया है।

यह ओएमजी - ओह माय गॉड का आध्यात्मिक सीक्वल है। इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और अरुण गोविल हैं। यह फिल्म कथित तौर पर भारतीय स्कूलों में यौन शिक्षा के विषय के इर्द-गिर्द घूमती है।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com