Sidkiarawedding: जानिए कियारा के मेकअप आर्टिस्ट से लेकर उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन तक की खासियत

सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में शादी के बंधन में बंधेंगे, जो भारत के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है।
Sidkiarawedding कियारा के मेकअप आर्टिस्ट से लेकर उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन तक की खासियत (IANS)

Sidkiarawedding कियारा के मेकअप आर्टिस्ट से लेकर उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन तक की खासियत (IANS)

Sidkiarawedding

न्यूजग्राम हिंदी: मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता (Swarnlekha Gupta) बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को दुल्हन की तरह तैयार करेंगी। स्वर्णलेखा गुप्ता अन्य मेकअप आर्टिस्ट के साथ शनिवार शाम जैसलमेर के लिए रवाना हुई। कियारा की मां और उनके परिवार के अन्य लोगों के लिए मेकअप आर्टिस्ट की एक और टीम है।

स्वर्णलेखा गुप्ता बॉलीवुड का जाना-पहचाना नाम है। उन्होंने फिल्म 'कबीर सिंह' में कियारा का मेकअप किया था। साथ ही उन्होंने कई टीवी विज्ञापन और फिल्मों में भी कियारा का मेकअप किया है।

इसके अलावा, स्वर्णलेखा गुप्ता ने माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर, ब्रूना अब्दुल्ला, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, अदिति राव हैदरी जैसी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का भी मेकअप किया है।

<div class="paragraphs"><p>Sidkiarawedding कियारा के मेकअप आर्टिस्ट से लेकर उनकी वेडिंग डेस्टिनेशन तक की खासियत (IANS)</p></div>
Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनिया कियारा पहुचीं सूर्यगढ़ पैलेस

सिद्धार्थ और कियारा 6 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस (Suryagarh Palace) में शादी के बंधन में बंधेंगे, जो भारत के टॉप वेडिंग डेस्टिनेशन में से एक है। कपल ने सूर्यगढ़ को खूबसूरती और शांत वातावरण के चलते चुना। लगभग 10 किमी के आसपास के क्षेत्र में कोई आबादी नहीं है। करीब 65 एकड़ में बना यह पैलेस रात में सोने की तरह जगमगाता है। इस महल के अंदर दो बड़ी हवेलियां भी बनी हुई हैं।

शानदार इंटीरियर पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी के साथ किया गया है। पूरे होटल को राजपुताना लुक देने वाली दीवारों पर बेहतरीन नक्काशी भी देखने को मिलती है। पैलेस के चारों ओर खुली जगह, उद्यान और गीत गाते लोक कलाकार भी हैं। सूर्यगढ़ अपने आप में एक शाही महल जैसा दिखता है।

<div class="paragraphs"><p>सूर्यगढ़ पैलेस </p></div>

सूर्यगढ़ पैलेस

IANS

लग्जरी की बात करें तो महल में 84 कमरे, 92 बेडरूम, दो बड़े गार्डन, एक कृत्रिम झील, जिम, बार, इनडोर स्विमिंग पूल, पांच बड़े विला, दो बड़े रेस्टोरेंट, इनडोर गेम्स, घुड़सवारी, मिनी जू और ऑर्गेनिक गार्डन हैं।

होटल सूर्यगढ़ में कमरों को 3 कैटेगरी में बांटा गया है, जिसका एक दिन का किराया 20,000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक है। बेस कैटेगरी में फोर्ट रूम, हेरिटेज और पवेलियन शामिल हैं। दूसरे रुम कैटेगिरी में सिग्नेचर, लक्जरी और सूर्यगढ़ सुइट हैं। तीसरी कैटेगिरी में 5 विला हैं, जिनमें 3 जैसलमेर हवेली के नाम पर और 2 थार हवेली के नाम पर हैं।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com