भारत में भी बच्चों के लिए लागू हो सोशल मीडिया बैन : सोनाक्षी सिन्हा

मुंबई के पावर कपल जहीर इकबाल और सोनाक्षी हाल ही में मेटा मेटामॉर्फोसिस मास मीडिया सेलिब्रेशन में शामिल हुए।
 सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की झलक|
मेटा मीडिया सेलिब्रेशन में जहीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा की झलक|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के 16 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया बैन के फैसले पर अपनी राय रखी। अभिनेत्री का मानना है कि यह कानून भारत में भी आना चाहिए, तो वहीं जहीर का कहना है कि माता-पिता को अपने बच्चों पर निगरानी रखनी चाहिए।

सोनाक्षी (Sonakshi) ने कहा, "मुझे लगता है कि भारत में ये कानून सबसे पहले आना चाहिए। खासकर बच्चों को एक खास उम्र तक सोशल मीडिया और मोबाइल फोन से पूरी तरह दूर रखना चाहिए। कम से कम तब तक जब तक बच्चा खुद सही-गलत और अच्छा-बुरा समझने लायक न हो जाए।"

वहीं, इस पर जहीर का थोड़ा नजरिया अलग है। उन्होंने कहा, "पूरा बैन करने के बजाय माता-पिता को जिम्मेदारी लेनी चाहिए।''

अभिनेता ने अपने घर का उदाहरण देते हुए कहा, "मेरे घर में भतीजी हैं। उनके पास भी आईपैड है, लेकिन हमने उसमें सिर्फ वही चीजें ओपन रखी हैं जो बच्चों के लिए सेफ हैं। वो जो चाहे वो नहीं देख सकती। यही सही तरीका है। बैन करने की जरूरत नहीं, बस सही तरीके से कंट्रोल करना है।"

उन्होंने आगे कहा, "और जब आपका बच्चा थोड़ा बड़ा हो जाए, तब भी माता-पिता को पूरा ध्यान रखना चाहिए और उनके साथ बैठकर देखना चाहिए कि वे क्या देख रहे हैं। आजकल बच्चे एक बटन दबाते हैं और पता नहीं कहां पहुंच जाते हैं। इसलिए बच्चों पर हमेशा नजर रखनी चाहिए। हां, थोड़ा मुश्किल लगता है, लेकिन बच्चे की सुरक्षा और सही परवरिश के लिए ये करना बहुत जरूरी है।"

इसी के साथ ही अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग को लेकर नए कानून बनाने की बात की। उन्होंने कहा, "सबसे खराब चीज मुझे लगती है कि सोशल मीडिया पर खुलेआम लोगों को अपमानित करना है। आज के समय में कोई भी कहीं बैठकर किसी को भी बोलने लगता है। मुझे लगता है कि ये हर किसी के साथ हो रहा है। इसके लिए एक सख्त कानून होना चाहिए।"

अभिनेत्री ने फिल्म 'धुरंधर' '(Dhurandhar)' में रणवीर के अभिनय की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मैं रणवीर को खासतौर पर ढ़ेर सारी बधाई देना चाहती हूं। उन्होंने फिल्म में शानदार काम किया है। लोगों को उनकी परफॉर्मेंस बहुत पसंद आ रही है।

[AK]

 सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की झलक|
इंसान की असली सीख उसी समय होती है, जब वह गलती करता है : सोनाक्षी सिन्हा

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com