सोनाक्षी सिन्हा ने सीरीज के लिए सीखा बाइक चलाना, अब यह उनका पैशन बन गया

सेट पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस ने शूट के दौरान ही बाइक चलानी सीखी और कुछ ही समय में वह काफी अच्छी बाइकर बन गईं।
सोनाक्षी सिन्हा ने सीरीज के लिए सीखा बाइक चलाना, अब यह उनका पैशन बन गया(IANS)

सोनाक्षी सिन्हा ने सीरीज के लिए सीखा बाइक चलाना, अब यह उनका पैशन बन गया

(IANS)

न्यूजग्राम हिंदी: एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी पहली ओटीटी (OTT) सीरीज 'दहाड़ (Dahad)' की रिलीज के लिए तैयार हैं। उन्होंने इस थ्रिलर सीरीज के लिए खास करके बाइकिंग सीखी। बॉलीवुड एक्ट्रेस का कहना है कि अब बाइक चलाना उनका पैशन बन चुका है और वह रात को भी राइड के लिए निकल जाती हैं। 'दहाड़' में सोनाक्षी सुपर कॉप की भूमिका में हैं और उनका लुक किरदार पर पूरी तरह फिट बैठता है। सेट पर मौजूद सूत्रों के अनुसार, एक्ट्रेस ने शूट के दौरान ही बाइक चलानी सीखी और कुछ ही समय में वह काफी अच्छी बाइकर बन गईं। इस रोल को लेकर उनका डेडिकेशन ऐसा था कि वह सेट अपनी बॉडी डबल से भी अच्छी बाइक चलाने लगी थीं जिसने निर्देशक रीमा कागती को भी प्रभावित किया।

<div class="paragraphs"><p>सोनाक्षी सिन्हा ने सीरीज के लिए सीखा बाइक चलाना, अब यह उनका&nbsp;पैशन&nbsp;बन&nbsp;गया</p><p>(IANS)</p></div>
National Technology Day: जानिए राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस क्यों हैं खास?

बाइकिंग के लिए अपने प्यार के बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, मुझे लगता है कि मैं यह रोल करने के लिए ही बनी थी। एक एक्टर के तौर पर हम सभी अपनी सीमा से कुछ ज्यादा करना चाहते हैं। मेरे लिए यह रोल वैसा ही था। इस रोल के लिए मुझे काफी तैयारी करनी पड़ी और बाइक चलाना भी उन्हीं में से एक था जो फन एक्सपेरिएंस था।

बाइकिंग के लिए सोनाक्षी का पैशन शो तक ही सीमित नहीं है। शो की शूटिंग समाप्त होने के बाद उन्होंने खुद को एक बाइक गिफ्ट किया और फिर इसे अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लिया। वह अपनी फ्रेंड्स के साथ अक्सर बाइक नाइट्स पर जाती हैं।

<div class="paragraphs"><p>नाइट राइड्स</p></div>

नाइट राइड्स

IANS

उन्होंने कहा, एक बार मैंने राइडिंग सीख ली तो फिर मेरे लिए रुकने का सवाल ही नहीं था। राइडिंग मेरा पैशन बन गया और यह शूट के बाद भी जारी है। अब भी मैं अक्सर नाइट राइड्स के लिए निकल जाती हूं। मेरी मां काफी चिंता करती हैं, लेकिन मैं इसे बेहद प्यार करती हूं।

'दहाड़' की निर्माता रीमा कागती और जोया अख्तर हैं। रीमा कागती ने रुचिका ओबेरॉय के साथ इसका निर्देशन भी किया है। यह अमेजन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो पर 12 मई को रिलीज होने वाली है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com