गरीबी से उठकर बने साउथ सिनेमा के सुपरहिट हीरो, जानिए यह कौन है?

इस एक्टर का बचपन गरीबी में जरूर बीता लेकिन अपने आप को उस गरीबी से उठाकर अपने टैलेंट और एक्टिंग के जरिए साउथ सिनेमा का आज स्टार है।
South Industry: इस फैन ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।[Wikimedia Commons]
South Industry: इस फैन ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है।[Wikimedia Commons]
Published on
2 min read

कौन सा एक्टर बच्चपन में कैसा दिखता था, इन बातों को जानने में सभी को बड़ी दिलचस्पी रहती है, जब से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म आए हैं, तब से एक्टर्स के बच्चपन की तस्वीरें देखना या उनके निजी जिंदगी के बारे में जानना बड़ा आसान हो गया। कई मामलों में किसी एक्टर्र की स्ट्रगल कहानी लोगों को खुब मोटिवेट भी करती हैं, तो आज इसी मोटिवेशन के साथ हम आपको साउथ फिल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर के बारे में बताएंगे जिन्होंने गरीबी से उठ कर अपने सपने और टैलेंट को आगे बढ़ाते हुए उसके लिए लड़ते हुए आज़ एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है।

कौन है वह एक्टर

जैसा कि हम सब जानते हैं की रजनीकांत के लाखों फैंस है, इन्हीं लाखों फैंस में एक, इस तस्वीर में आपको नजर आ रहा होगा। रजनीकांत के इस फैन ने साउथ सिनेमा इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। इस एक्टर का बचपन गरीबी में जरूर बीता लेकिन अपने आप को उस गरीबी से उठाकर अपने टैलेंट और एक्टिंग के जरिए साउथ सिनेमा का आज स्टार है। हम बात कर रहे हैं साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बतौर कोरियोग्राफर, एक्टर और डायरेक्टर के तौर पर सफलता अर्जित करने वाले राघव लॉरेंस की।

 इस एक्टर का बचपन गरीबी में जरूर बीता लेकिन अपने आप को उस गरीबी से उठाकर अपने टैलेंट और एक्टिंग के जरिए साउथ सिनेमा का आज स्टार है। [Wikimedia Commons]
इस एक्टर का बचपन गरीबी में जरूर बीता लेकिन अपने आप को उस गरीबी से उठाकर अपने टैलेंट और एक्टिंग के जरिए साउथ सिनेमा का आज स्टार है। [Wikimedia Commons]

राघव का बचपन गरीबी में बीता था, लेकिन जैसे ही राघव ने अपना नाम कमाया उन्होंने कई अनाथ बच्चों को गोद लिया उनकी परवरिश की और दिव्यांग लोगों को सहारा दिया। अपनी एक्टिंग से फैंस के दिल में जगह बनाने वाले राघव लॉरेंस आज साउथ इंडस्ट्री के काफी नामी और मशहूर एक्टर है। चंद्रमुखी 1, 2, कंचना जैसी मूवी में नजर आने वाले राघव एक मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर भी है।

कैसा रहा बच्चपन?

चेन्नई में जन्मे राघव का बचपन आसान नहीं था बचपन में ही वह ब्रेन ट्यूमर के शिकार हुए थे। जिसकी वजह से उनकी पढ़ाई भी अधूरी रह गई थी।

चेन्नई में जन्मे राघव का बचपन आसान नहीं था बचपन में ही वह ब्रेन ट्यूमर के शिकार हुए थे। [Wikimedia Commons]
चेन्नई में जन्मे राघव का बचपन आसान नहीं था बचपन में ही वह ब्रेन ट्यूमर के शिकार हुए थे। [Wikimedia Commons]

राघव लॉरेंस का असली नाम राघवेंद्र लॉरेंस है, वह कोरियोग्राफर के साथ-साथ कंपोजर, प्लेबैक सिंगर और एक्टर है इसके अलावा उन्होंने लक्ष्मी बॉम्ब फिल्म को डायरेक्ट भी किया है। राघवेंद्र बचपन में बतौर कार क्लीनर भी काम करते थे। रजनीकांत ने एक बार राघव को डांस करते देखा तो प्रभावित हो गए उन्होंने राघव को डांसर यूनियन में शामिल कराया और फिर क्या था इसके बाद राघव का करियर बतौर कोरियोग्राफर शुरू हुआ, फिर राघव ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com