Struggle story :- साउथ इंडिया की एक्ट्रेस देखने में कमल की होती हैं और इसमें कोई दो रह नहीं कि उनकी एक्टिंग भी उतनी ही कमाल की होती है। अक्सर हम ऐसा सोचते हैं कि केवल बॉलीवुड की हीरोइन या हसीनाएं पूरी दुनिया भर में विख्यात है लेकिन बॉलीवुड की हसीनाओं को टॉलीवुड की कुछ हसीनाएं कांटे की टक्कर देती हैं। साउथ इंडस्ट्री की एक ऐसी एक्ट्रेस जो सिर्फ एक फिल्म करने के लिए एक्टिंग की दुनिया में आई थी लेकिन आज हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। आईए विस्तार से बताते हैं।
ठीक है नैन नक्श और स्मार्ट लुक वाली इस हसीना का फैसला अपनी डेब्यू के वक्त भले ही जो भी रहा हो किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही मुकर कर रखा था। कहते हैं ना की तकदीर से ज्यादा कुछ भी नहीं मिलता और उनकी तकदीर इन्हें आज टॉलीवुड की सबसे ज्यादा ऑन करने वाली और सबसे ज्यादा फिल्म करने वाली हसीनाओं में लाकर खड़ा कर चुकी है। और इस ऐक्ट्रेस का नाम है नयनतारा। शाहरुख खान की अगली फिल्म जवान में नजर आने वाली नयनतारा हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिल में भी उतर चुकी हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि नयनतारा का असली नाम नयनतारा नहीं दिनाम मरियम कोरिया था उनकी पहली फिल्म रिलीज हो पाती उससे पहले ही डायना नाम की एक एडल्ट फिल्म रिलीज हो गई फिल्म के मेकर्स को लगा कि यह नाम उनके हीरोइन की इमेज पर असर डालेगा इसलिए डायना का नाम बदलकर नयनतारा कर दिया गया। और आज नयनतारा नाम से विख्यात डायना केवल भारत में ही नहीं विदेशों में भी काफी फेमस है।
डायना के साथ हुई घटना ने उन्हें कुछ इस प्रकार परिवर्तित कर दिया की उन्होंने अपना धर्म ही परिवर्तन कर लिया। एक दिन अचानक कई सारी मीडिया रिपोर्ट में या खबर सामने आई की नयनतारा ने चेन्नई की आर्य समाज मंदिर में जाकर अपना धर्म विधिवत रूप से बदलकर हिंदू कर लिया है और नयनतारा नाम से अपने आगे के जीवन को व्यतीत किया।
नयनतारा कॉलेज के दिनो मे, नयनतारा पढ़ने में काफी तेज थी पढ़ाई के साथ-साथ वे मॉडलिंग भी करती थी। कॉलेज के दिनों में नयनतारा का सपना था कि वह CA बने, लेकिन मॉडलिंग की तस्वीर सत्यम नाम के डायरेक्टर की नजर में आ गई और उन्हें फिल्म के ऑफर्स मिलने लगे फिर क्या था जब सामने गोल्डन ऑपच्यरुनिटी रखी हो तो कौन पढ़ाई करना चाहेगा। नयनतारा का मन टॉलीवुड की फिल्मों में राम गया और वह तब से एक के बाद एक हिट फिल्में देती चली गई। अब उनका नाम साउथ इंडिया के सबसे हाईएस्ट पेड ऐक्ट्रेस में लिया जाता है।