'गदर' के 'हैंडपंप' सीन करते वक्त महसूस हुई भावनाओं को सनी देओल ने रखा सामने

'गदर 2' की रिलीज(Release) के लिए तैयार एक्टर सनी देओल(Actor Sunny Deol) ने फिल्म की पहली इंस्टॉलमेंट(Installment) में सबसे आइकॉनिक(Iconic) 'हैंडपंप' सीन को फिल्माते समय महसूस की गई भावनाओं के बारे में खुलकर बात की है।
'गदर' के 'हैंडपंप' सीन करते वक्त महसूस हुई भावनाओं को सनी देओल ने रखा सामने।(Wikimedia Commons)
'गदर' के 'हैंडपंप' सीन करते वक्त महसूस हुई भावनाओं को सनी देओल ने रखा सामने।(Wikimedia Commons)

'गदर 2' की रिलीज(Release) के लिए तैयार एक्टर सनी देओल(Actor Sunny Deol) ने फिल्म(Film) की पहली इंस्टॉलमेंट(Installment) में सबसे आइकॉनिक(Iconic) 'हैंडपंप' सीन को फिल्माते समय महसूस की गई भावनाओं के बारे में खुलकर बात की है। 

सनी अपनी को-स्टार(Co-Star) अमीषा पटेल के साथ कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में 2001 के रोमांटिक पीरियड एक्शन ड्रामा(Romantic Period Action Drama) 'गदर: एक प्रेम कथा' के अपकमिंग सीक्वल(Upcoming) का प्रमोशन(Promotion) करते नजर आएंगे।

बॉलीवुड(Bollywood) के सबसे आइकॉनिक सीन्स(Iconic Scenes) में से एक 'गदर' के पहले इंस्टॉलमेंट का 'हैंडपंप सीन' है, जहां अमरीश पुरी के साथ आमने-सामने की लड़ाई के दौरान सनी गुस्से में हैंडपंप उखाड़ देते हैं।

इस सीन(Scene) को लेकर सनी ने कहा, "यह एक व्यक्ति द्वारा हैंडपंप उखाड़ने के बारे में नहीं है; यह एक इमोशनल जर्नी(Emotional Journey) के बारे में है, जहां व्यक्ति को अपने परिवार के प्यार और सपोर्ट(Support) से ताकत मिलती है।"

एक्टर(Actor) ने कहा, "जब कोई व्यक्ति इमोशनल(Emotional) रूप से फंस जाता है, तो वह अपने बच्चों और पत्नी को कठिन परिस्थिति से बचाने के लिए ऐसा कदम उठाता है। उन मोमेंट्स(Moments) में, वाहेगुरु का दिव्य सार हमारे भीतर रहता है, हमारे कार्यों का मार्गदर्शन करता है। और इस तरह यह सीन सामने आया और दर्शकों द्वारा पसंद किया जाने वाला सीन(Scene) बन गया।'' 

'द कपिल शर्मा शो' सोनी(Sony) पर प्रसारित होता है।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com