स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ तस्वीर शेयर कर दी मां बनने की खुशखबरी

स्वरा और फहाद ने फरवरी में स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marriage act) के तहत कोर्ट में शादी की थी।
स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ तस्वीर शेयर कर दी मां बनने की खुशखबरी(IANS)

स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ तस्वीर शेयर कर दी मां बनने की खुशखबरी

(IANS)

स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marriage act) के तहत कोर्ट में शादी की

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) मां बनने वाली हैं। स्वरा ने अपने पति फहाद अहमद (Fahad Ahmed) के साथ घोषणा की है कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। स्वरा ने पति फहाद अहमद के साथ एक तस्वीर पोस्ट की।

उन्होंने ट्विटर पर अपने पति के साथ एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा है।

<div class="paragraphs"><p>स्वरा भास्कर ने पति फहाद अहमद के साथ तस्वीर शेयर कर दी मां बनने&nbsp;की&nbsp;खुशखबरी</p><p>(IANS)</p></div>
IPL: आईपीएल 2023 के यादगार पल, रिंकू सिंह के छह छक्कों से गावस्कर के धोनी के ऑटोग्राफ लेने तक

उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, कभी-कभी आपकी सारी दुआओं का परिणाम ईश्वर आपको एक-साथ ही दे देता है। ईश्वर का आशीर्वाद, आभार और उत्साहित (और अनजान!) हम एक नई दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।

स्वरा और फहाद ने फरवरी में स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marriage act) के तहत कोर्ट में शादी की थी। कपल ने वीडियो के साथ सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी शादी की घोषणा की।


वर्कफ्रंट की बात करें तो स्वरा ने अपनी आने वाली फिल्म 'मिसेज फलानी (Mrs. Falani)' की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके कई कैरेक्टर हैं। फिल्म में आठ अलग-अलग कहानियां हैं और एक्ट्रेस ने आठ कैरेक्टर के रोल किए हैं जो अलग-अलग क्षेत्र, बोली और भेषभूषा वाली हैं।

<div class="paragraphs"><p>'मिसेज फलानी'</p></div>

'मिसेज फलानी'

(IANS)

फिल्म के बारे में स्वरा ने बताया, 'मिसेज फलानी' वास्तव में खास है क्योंकि इसमें मैंने पहली बार एक ही प्रोजेक्ट में इतने सारे कैरेक्टरों की भूमिका निभाई है। आठ अलग-अलग फीमेल कैरेक्टर बनाना, जो अपने-आप में बिल्कुल जुदा और खास हों लेकिन साथ ही उनके वुमनहूड और अनुभव को एक साथ जोड़ सकें, वाकई मुश्किल था। मैं पहली बार छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में शूटिंग कर रही थी जो अपनी खूबसूरती और विविधता के मामले में आंखें खोलने वाला था। मनीष किशोर जी और उनकी टीम के साथ काम करना खुशी और संतोष देने वाला अनुभव था। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर और विभिन्न 'मिसेज फलानी' बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com