बिग बॉस: पेशाब,गिरफ्तार जैसी शर्मानक कंट्रोवर्सी रही Bigg Boss का हिस्सा!

बिग बॉस कंट्रोवर्सी: गिरफ्तारी, पेशाब करना और थप्पड़ मारने जैसे कई मामले बिग बॉस ( Bigg Boss) मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्सी का हिस्सा रहे हैं।
टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस का आइकन
Bigg Boss 18 में कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और समर्थ के बीच जोरदार झगड़ा ने कंट्रोवर्सी का रूप ले लिया। Wikimedia common
Published on
Updated on
3 min read

कंटेस्टेंट्स ने कभी थप्पड़ तो कभी बोतल से किया वार, विवादों से घिरा है बिग बॉस का इतिहास!

बिग बॉस : बिग बॉस के कई सीजन ऐसे रहे हैं जिनमें कंटेस्टेंट्स के आपसी विवाद और रंजिशो की वजह से घर के अंदर काफी गर्मा-गर्मी देखी गई है। Bigg Boss Controversy इस रियलिटी शो का सबसे बड़ा हिस्सा रही है और कई सीज़न में कंटेस्टेंट द्वारा ऐसी कई हिंसात्मक और अपमानजनक परिस्थितियां खड़ी की गई है जिससे यह शो एंटरटेनमेंट की दुनिया में काफी पॉपुलर रहा है। चलिए जानते हैं कि बिग बॉस के ऐसे कौन से विवाद या कंट्रोवर्सी है जिन्होंने एक समय में सबसे ज्यादा टीआरपी हासिल की थी।

अभिषेक कुमार ( Abhishek Kumar)

बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा होना आम बात है लेकिन बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार और समर्थ के बीच जोरदार झगड़ा ने कंट्रोवर्सी का रूप ले लिया। हद तब हो गई जब अभिषेक कुमार ने झगड़े में कंटेस्टेंट समर्थ को थप्पड़ जड़ दिया। नतीजा ये हुआ कि बिग बॉस के रूल्स एंड रेगुलेशन का उल्लंघन करने के जुर्म में अभिषेक कुमार को घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।

अरमान कोहली ( Armaan Kohli)

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट अरमान कोहली दो बार इस रियलिटी शो का हिस्सा रहे है। हालांकि बिग बॉस सीजन 7 में जब अरमान कोहली ने भाग लिया था तो उस वक्त घर में एक और कंटेस्टेंट सोफिया हयात भी थी। बता दे कि बिग बॉस 13 सीजन के दौरान सोफिया हयात ने अरमान कोहली पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने सीजन 7 में उनके ऊपर हाथ उठाया था और गाली-गलौज की थी। ‌सोफिया हयात के इस बयान को इतनी हवा मिल गई कि बिग बॉस 13 के घर से पुलिस ने अरमान कोहली को गिरफ्तार कर लिया। ‌ यह बिग बॉस की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी में से एक रही है।

Also Read: कैटरीना कैफ: विक्की से पहले ये 4 अभिनेता रहे कैटरीना कैफ के बॉयफ्रेंड!

स्वामी ओम ( Swami Om )

बिग बॉस सीजन 10 ने इस रियलिटी शो के इतिहास की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी को जन्म दिया। इस सीजन के कंटेस्टेंट स्वामी ओम अपने आप को धर्म का सबसे बड़ा जन्मदाता और भगवान बताने जैसी कई बड़ी-बड़ी बातें करते रहते थे लेकिन जब उन्होंने टास्क के दौरान कंटेस्टेंट पर पेशाब कर दिया तो यह पल बेहद शर्मसार था। यह इतना अपमानजनक और घिनौना व्यवहार था कि उसी समय बिग बॉस के घर से स्वामी ओम को निकाल दिया गया।

टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस के होस्ट सलमान खान
बिग बॉस सीजन 13 में अरहान खान (Arhaan Khan) के निजी जीवन की पॉल होस्ट सलमान खान ने खोली जिससे रश्मि देसाई और ऑडियंस को काफी शौक लगाWiKimedia common

इसके अलावा भी बिग बॉस ( Bigg Boss) की कॉन्ट्रोवर्सी (Controversy) में कई मामले रहे हैं जिनमें बिग बॉस 7 सीजन में कंटेस्टेंट कुशाल टंडन (Kushal Tandon) द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए बिग बॉस के घर की दीवार को फांदा जिस वजह से उन्हें घर से बाहर निकाल दिया गया, बिग बॉस सीजन 13 में अरहान खान (Arhaan Khan) के निजी जीवन की पॉल होस्ट सलमान खान ने खोली जिससे रश्मि देसाई और ऑडियंस को काफी शौक लगा, वहीं बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही प्रियंका जग्गा (Priyanka Jagga) को लाइव टेलीकास्ट के दौरान सलमान खान (salman khan) ने उनकी बदतमीजीं और अपमानजनक व्यवहार की वजह से शो से बाहर जाने को कहा गया।

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस ( Bigg Boss) के अब तक के सबसे कंट्रोवर्शियल मामलों के बारे में बताया जिसमें हमने अभिषेक कुमार, स्वामी ओम और अरमान कोहली आदि कंटेस्टेंट्स के घिनौने एवं अपमानजनक व्यवहार पर चर्चा की है [OG/PSA]

टेलीविजन रियलिटी शो बिग बॉस का आइकन
नवरात्रि स्पेशल 2025 - नारी शक्ति का प्रतीक है बॉलीवुड की यह फिल्में

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com