आदिपुरुष के ट्रेलर से पहले जय श्री राम के नारों से गूंजा थिएटर

लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कमोबेश इसी तरह के नारे लिखे हुए थे। जैसे-जैसे ट्रेलर रिलीज का समय करीब आ रहा था, नारे तेज होते जा रहे थे।
आदिपुरुष के ट्रेलर से पहले जय श्री राम के नारों से गूंजा थिएटर(IANS)

आदिपुरुष के ट्रेलर से पहले जय श्री राम के नारों से गूंजा थिएटर

(IANS)

श्री राम लक्ष्मण जानकी

न्यूजग्राम हिंदी: फिल्म 'आदिपुरुष (Adipurush)' के ट्रेलर लॉन्च से पहले मुंबई (Mumbai) के जुहू (Juhu) इलाके में एक मल्टीप्लेक्स में फैंस ने 'जय श्री राम (Jai Shri Ram)' के नारे लगाए और भगवा झंडा लहराया। फिल्म में प्रभास (Prabhas) ने भगवान राम (Lord Rama), कृति सैनन (Kriti Sanon) ने देवी सीता, सनी सिंह (Sunny Singh) ने लक्ष्मण और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने रावण की भूमिका निभाई है। मीडिया भी ट्रेलर रिलीज के लिए इंतजार कर रहा था। इस दौरान पारंपरिक परिधान में हाथ में भगवा झंडे लिए आए फैंस ने जय श्री राम के नारे लगाए।

उन्होंने श्री राम लक्ष्मण जानकी, जय हनुमान की का नारा लगाया।

<div class="paragraphs"><p>आदिपुरुष के ट्रेलर से पहले जय श्री राम के नारों से गूंजा&nbsp;थिएटर</p><p>(IANS)</p></div>
Dhari Devi: केदारनाथ आपदा का कारण था मूर्ति को अपलिफ्ट करना, 9 वर्ष बाद देवी मां अपने सिंहासन पर हुई विराजमान

लोगों की धार्मिक भावनाओं को देखते हुए शो के व्यवस्थापकों ने भी नारे लगाए।

लोगों के हाथों में तख्तियां थी, जिसमें कमोबेश इसी तरह के नारे लिखे हुए थे। जैसे-जैसे ट्रेलर रिलीज का समय करीब आ रहा था, नारे तेज होते जा रहे थे।

इससे पहले, फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir) ने हाई-वोल्टेज कर्नाटक चुनाव (Karnataka Election) प्रचार के दौरान बजरंग दल (Bajrang Dal) पर प्रतिबंध लगाने की कांग्रेस (Congress) की पेशकश की आलोचना की थी।

'आदिपुरुष', 16 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com