श्री कृष्ण की खोई पायल पर बनी फिल्म, करोड़ों का हुआ कलेक्शन, क्या आप जानते हैं यह फिल्म कौन सी है

दिलचस्प बात यह है कि इस महेश 15 से 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था फिल्म ने 100 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया और यह 2022 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई।
Tollywood:- आज हम बॉलीवुड से दूर हटकर तेलुगु फिल्मों की बात करेंगे।[Wikimedia Commons]
Tollywood:- आज हम बॉलीवुड से दूर हटकर तेलुगु फिल्मों की बात करेंगे।[Wikimedia Commons]
Published on
3 min read

आज हम बॉलीवुड से दूर हटकर तेलुगु फिल्मों की बात करेंगे। साउथ की फिल्में अक्सर एक दिलचस्प कहानी के साथ दर्शकों के सामने पेश होते हैं। और यही एक बहुत बड़ा कारण है कि आज बॉलीवुड कहीं ना कहीं अपनी पहचान खोता हुआ नजर आ रहा है और साउथ इंडस्ट्री काफी नाम कमा रहा है। तो आज हम तेलुगू फिल्म की एक ऐसी कहानी के बारे में बात करेंगे जिसे लोगों का दिल जीत लिया जिसमें श्री कृष्ण की कोई पायल पर कहानी बन गई। तो चलिए पूरे विस्तार से आपको बताते हैं कि यह फिल्म कौन सी है और इसने कितनी कमाई की।

कौन सी है यह फिल्म

हम बात कर रहे हैं तेलुगू फिल्म कार्तिकेय तू के बारे में जो बीते साल 2022 में आई थी और यह एक मिस्त्री एक्शन एडवेंचर फिल्म है। इसके निर्देशक चंदू मोंडेटी है। यह 2014 के फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल थी इसमें निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वरम लीड स्टार थे। इस फिल्म का निर्माण डी कश्मीर फाइल्स को प्रोड्यूस करने वाले अभिषेक अग्रवाल ने किया था जो छोटे बजट की फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाने जाते हैं।

यह 2014 के फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल थी[Wikimedia Commons]
यह 2014 के फिल्म कार्तिकेय का सीक्वल थी[Wikimedia Commons]

दिलचस्प बात यह है कि इसमें बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर भी हैं जिन्होंने सालों बाद फिर से टॉलीवुड में डेब्यू किया था फिल्म की कहानी भगवान श्री कृष्ण की खोई हुई पायल की तलाश को लेकर है। कॉविड-19 महामारी के कारण इसमें काफी देरी भी हुई और उसकी शूटिंग भारत के जरत और हिमाचल प्रदेश के अलावा यूरोप में स्पेन पुर्तगाल और ग्रीस में भी हुई थी। दिलचस्प बात यह है कि इस महेश 15 से 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था फिल्म ने 100 करोड रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया और यह 2022 की छठी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगू फिल्म बन गई।

क्यों खास है यह फिल्म

यह फिल्म अपनी कहानी के लिए काफी खास है। इसकी कहानी द्वारिका के पास समुद्र के नीचे दबे रहस्यों की खोज के बारे में एक सीक्रेट थ्रिलर है। निखिल अनुपम और अभिनेता श्रीनिवास रेड्डी एक रहस्य को उजागर करने के मिशन पर है और इन स्टार की यात्रा उन्हें बढ़ाते समुद्र के पार ले जाती है।

यह फिल्म अपनी कहानी के लिए काफी खास है। [Wikimedia Commons]
यह फिल्म अपनी कहानी के लिए काफी खास है। [Wikimedia Commons]

इस फिल्म में अनुपम खेर भी अहम रोल निभाते नजर आते हैं पहले यह फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में इसे अगस्त के पहले सप्ताह तक के लिए पोस्टपोन कर दिया गया था। 13 अगस्त को सिनेमाघर में यह फिल्म देख देश भर के दर्शकों को पसंद आई। आपको बता दे की शुरुआत में से हिंदी बेल्ट में सिर्फ 60 स्क्रीन के साथ रिलीज किया गया था लेकिन जब लोगों को फिल्म पसंद आई तो बाद में सिनेमा हॉल ने इसकी शो बढ़े और कुछ दूसरी फिल्मों के शो काम किया बाद में यह फिल्म हजार स्क्रीन पर हाउसफुल रिलीज हुई और देश भर के लोगों ने इसे पसंद किया साथ ही साउथ सिनेमा ने भी खूब वाहवाही लूटी।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com