'ये समां समां है प्यार का' के साथ जैकी श्रॉफ ने एक्ट्रेस नंदा को किया याद, जन्मदिन पर दी भावुक श्रद्धांजलि

नंदा को उनकी सादगी और प्रभावशाली अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है।
तस्वीर में हिंदी सिनेमा की पुरानी अभिनेत्री नंदा सादगी|
जन्मदिन पर जैकी श्रॉफ की भावुक श्रद्धांजलि, सादगी और अभिनय की मिसाल नंदा|IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

उनका जन्म 8 जनवरी 1939 को हुआ था। आज भी फिल्म जगत से जुड़े लोग उन्हें याद कर रहे हैं। इसी कड़ी में अभिनेता जैकी श्रॉफ ने भी नंदा को भावनात्मक श्रद्धांजलि दी।

गुरुवार को जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खास वीडियो शेयर किया। उन्होंने नंदा की अलग-अलग फिल्मों और पलों की तस्वीरों को जोड़कर इसे बनाया, जिसने पुराने दौर की यादें ताजा कर दीं।

इस वीडियो के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक के तौर पर उन्होंने फिल्म 'जब जब फूल खिले' का मशहूर गीत 'ये समां समां है प्यार का' का इस्तेमाल किया। यह गाना नंदा की पहचान था, जो आज भी लोगों के दिलों में बसा हुआ है। साल 1965 में रिलीज हुई, इस फिल्म का निर्देशन सूरज प्रकाश ने किया था।

जैकी श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, "हम नंदा जी को उनकी जयंती पर याद करते हैं।"

नंदा (Nanda) का फिल्मी करियर करीब 30 साल का रहा। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में कदम रखा था और धीरे-धीरे हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) की टॉप अभिनेत्रियों में अपनी जगह बनाई। 'छोटी बहन', 'धूल का फूल', 'भाभी', 'काला बाजार', 'कानून', 'हम दोनों', 'जब जब फूल खिले', 'गुमनाम', 'इत्तेफाक', 'द ट्रेन', और 'प्रेम रोग' जैसी फिल्मों में उनका अभिनय आज भी याद किया जाता है।

नंदा आखिरी बार साल 1983 में आई फिल्म 'मजदूर' में दिखाई दी थीं। इस फिल्म का निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था। इसमें दिलीप कुमार, राज बब्बर, सुरेश ओबेरॉय, रति अग्निहोत्री और जॉनी वॉकर जैसे बड़े कलाकार शामिल थे। इसके बाद नंदा ने फिल्मों से दूरी बना ली।

साल 2014 में नंदा का दिल का दौरा पड़ने से मुंबई स्थित उनके घर में निधन हो गया था।

[AK]

तस्वीर में हिंदी सिनेमा की पुरानी अभिनेत्री नंदा सादगी|
दिलीप कुमार की जयंती पर जैकी श्रॉफ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com