

सुपर्ण वर्मा (Suparn Verma) इस फिल्म को डायरेक्ट (direct) कर रहे हैं। इस फिल्म में वर्तिका एक ऐसी महिला की भूमिका निभाएंगी जो भावनात्मक रूप से बहुत मजबूत है। वह ‘द फैमिली मैन’ और ‘राणा नायडू’ (The Family Man and Rana Naidu) जैसी वेब सीरीज (Web Series) में अपने संजीदा अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
फिल्म में अपने रोल के लिए वर्तिका (Vartika) ने काफी ट्रेनिंग (Training) ली। उन्होंने कई भाषा के जानकारों से उनके किरदार के लिए बोलने का लहजा सीखा। कई वर्कशॉप भी लीं। वर्तिका सिंह लखनऊ की रहने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ में भी हुई है। मेकर्स का कहना है कि इस रोल के लिए वह बिलकुल परफेक्ट थीं।
वर्तिका सिंह (Vartika Singh) ने 2019 में मिस यूनिवर्स इंडिया Universe India) का खिताब अपने नाम किया था। उन्होंने मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता (Miss Universe Contest) के 68वें संस्करण में भारत का प्रतिनिधित्व (Representation) किया। इससे पहले उन्हें 2015 में फेमिना मिस इंडिया ग्रैंड इंटरनेशनल (Femina Miss India Grand International) का ताज पहनाया गया। जीक्यू मैगजीन ने उन्हें 2017 में भारत की सबसे खूबसूरत महिलाओं में शुमार किया था।
फिल्म 'हक' (Haq) की कहानी साल 1985 के प्रसिद्ध शाह बानो बनाम अहमद खान (Ahmed Khan) केस से प्रेरित है, जो महिला अधिकारों और सामाजिक न्याय की दिशा में एक मील का पत्थर माना जाता है। फिल्म में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति मोहम्मद अहमद खान की भूमिका में दिखाई देंगे।
फिल्म 'हक' को सुपर्ण एस वर्मा ने डायरेक्ट किया है। इसमें शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हट्टंगडी जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी मशहूर जर्नलिस्ट जिग्ना वोरा की बुक 'बानो: भारत की बेटी' पर आधारित है।
फिल्म का ट्रेलर (Trailer) देखने के बाद जिग्ना वोरा ने कहा था कि फिल्म में सभी कलाकारों ने अपने-किरदार के साथ न्याय किया है। खासकर इमरान हाशमी और यामी गौतम ने बहुत अच्छी एक्टिंग की है। इस फिल्म को जंगली पिक्चर्स (Wild Pictures), इंसोम्निया फिल्म्स (Insomnia Films) और बावेजा स्टूडियोज (Baweja Studios) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
[AK]