वरुण धवन ने की "भेड़िया 2" की घोषणा

पिछले साल रिलीज हुई 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान उन्हें भेड़िये की आवाज निकालते हुए भी देखा गया था।
वरुण धवन ने की "भेड़िया 2" की घोषणा (ians)

वरुण धवन ने की "भेड़िया 2" की घोषणा (ians)

हॉरर-कॉमेडी फिल्म

Published on
Updated on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया (Bhediya)' के दूसरे भाग की घोषणा की है। वरुण ने बुधवार को जियो स्टूडियोज इवेंट (Jio Studio Event) में यह घोषणा की। अभिनेता मंच पर आए, और फिल्म 'भेड़िया 2' के एक पोस्टर का अनावरण किया।

पिछले साल रिलीज हुई 'भेड़िया' के प्रमोशन के दौरान उन्हें भेड़िये की आवाज निकालते हुए भी देखा गया था।

<div class="paragraphs"><p>वरुण धवन ने की "भेड़िया 2" की&nbsp;घोषणा (ians)</p><p></p></div>
Birthday Special: आलिया भट्ट को अलग अंदाज में मिल रही बधाई, यूजर्स ने इंस्टाग्राम पर लिखा हैप्पी इंटरनेशनल आलिया भट्ट डे

दूसरी किस्त के बारे में विवरण अभी गुप्त रखा गया है।

वरुण धवन और कृति सैनन-स्टारर (Kriti Sanon) 'भेड़िया' अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित थी। यह दिनेश विजान की हॉरर-कॉमेडी की तीसरी किस्त है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com