विच हंट का शिकार हुई विद्या बालन, करियर के शुरुआती दिनों में झेला बहुत से रिजेक्शन

विद्या बालन उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो बिना गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपना पहचाना बना पाने में सफल हुई। विद्या को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान मिली है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों के परिश्रम को लेकर कई खुलासे किए।
Vidya Balan: विद्या बालन उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो बिना गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपना पहचाना बना पाने में सफल हुई। (Wikimedia Commons)
Vidya Balan: विद्या बालन उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो बिना गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपना पहचाना बना पाने में सफल हुई। (Wikimedia Commons)

Vidya Balan: विद्या बालन अपनी आगामी फिल्म 'दो और दो प्यार' के को-स्टार प्रतीक गांधी के साथ प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस फिल्म का रिलीज डेट 19 अप्रैल है, जिसमें इलियाना भी नज़र आएंगी। प्रमोशन में लगी हुई विद्या जब एक इवेंट में पहुंचीं, तब उन्होंने पुरानी यादों को ताज किया और अपने करियर के उन कठिन दौर को याद किया जब उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में विच हंटिंग का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही उन्हें बॉडी शेमिंग और अपने फैशन सेंस को लेकर बहुत आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी। आपको बता दें विद्या बालन उन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, जो बिना गॉड फादर के इंडस्ट्री में अपना पहचाना बना पाने में सफल हुई। विद्या को उनकी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में पहचान मिली है। उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों के परिश्रम को लेकर कई खुलासे किए। आइए जानते हैं उन्हें किन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा।

विच हंट का हुई शिकार

विद्या ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए उन्होंने कहा, 'ईमानदारी से बताऊं तो मैं बॉलीवुड में 'विच हंट' का शिकार हुई। ऐसा एक ज्यातिगत मामले के कारण हुआ था, जिसमें किसी को मुझसे दिक्कत थी। लेकिन ठीक है। मैं आज एकदम सही सलामत हूं।' एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आपको मेरी मां को देखना था। जब भी मैं सैर के लिए बाहर निकलती थी, तो वह पहले मुझे सिर से पांव तक देखती और पूछतीं कि क्या मेरा इस तरह से तैयार होकर जाना सही है? और तभी अचानक से मेरा कॉन्फिडेंस खो जाता क्योंकि मैं उनको घबराया हुआ देखती थी।’

 विद्या बालन ने आगे बताया कि कैसे उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ालेकिन 'लगे रहो मुन्नाभाई' के बाद पासा पलट गया था। (Wikimedia Commons)
विद्या बालन ने आगे बताया कि कैसे उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ालेकिन 'लगे रहो मुन्नाभाई' के बाद पासा पलट गया था। (Wikimedia Commons)

रिजेक्शन से टूट चुकी थीं विद्या

विद्या बालन ने यह भी खुलासा किया कि एक समय वह दूसरी भूमिका निभाने में सहज नहीं थीं, जिसके कारण अंततः उन्हें 'इश्किया', 'पा', 'द डर्टी पिक्चर', 'कहानी' और 'नो वन किल्ड जेसिका' जैसी महत्वपूर्ण फिल्में चुननी पड़ीं। विद्या बालन ने आगे बताया कि कैसे उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा। लोगों ने उन्हें 'मनहूस' कहा गया था और कई फिल्मों से निकाल दिया गया था। विद्या ने कहा, 'रिजेक्शन के कारण मैं तीन साल तो एकदम टूटी थी। आगे बढ़ने की इच्छा भी खत्म हो गई थी।’

फिल्म के लिए दिखाई गई कुंडली

विद्या ने बताया कि वह एक तमिल फिल्म की शूटिंग कर रही थीं तो उस फिल्म के प्रोड्यूसर ने उनसे मिलने से इनकार कर दिया था। कुछ दिनों बाद उन्हें खबर मिली कि उन्हें हटा दिया गया है। प्रोड्यूसर ने उनको कहा, 'मैंने उसकी कुंडली दिखवाई। वह बदकिस्मत है।’ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उनकी शक्ल-सूरत पर कई तरह की टिप्पणी की गई जिससे वो बहुत प्रभावित हुई। इसके कारण वह 6 महीने तक खुद को आईने में नहीं देखा था लेकिन 'लगे रहो मुन्नाभाई' के बाद पासा पलट गया था।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com