वीर दास ने खास अंदाज में किया पत्नी शिवानी माथुर को बर्थडे विश

मुंबई, मशहूर स्टैंडअप कमीडियन और अभिनेता वीर दास ने सोमवार को अपनी पत्नी शिवानी माथुर को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दी।
तस्वीर में अभिनेता वीर दास अपनी पत्नी शिवानी माथुर के साथ दिखाई दे रहे हैं।
वीर दास ने सोशल मीडिया पर पत्नी शिवानी माथुर को खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

वीर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शिवानी के साथ तस्वीरें शेयर कीं।

वीर ने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं शिवानी। बड़े-बड़े बिजनेसमैन से शादी करने के बजाय, तुमने एक स्ट्रगलिंग आर्टिस्ट से शादी करने का तय किया। मैं हमेशा तुम्हारी तारीफें करता हूं। तुम बहुत सारे लोगों और जानवरों की जिंदगी के लिए काम करती हो। ये दुनिया और मैं बहुत खुशकिस्मत हैं कि तुम हमारे साथ हो।"

वीर की पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रही है। वे कमेंट सेक्शन में इमोजी शेयर कर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

बता दें कि पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अभिनेता वीर दास ने 19 अक्टूबर 2014 को श्रीलंका में एक निजी समारोह के दौरान शिवानी माथुर से शादी की थी।

वीर दास (Veer Das) एक अभिनेता और स्टैंडअप कमीडियन हैं। उन्होंने हाल ही में आमिर खान प्रोडक्शंस हाउस की फिल्म (Film) 'हैप्पी पटेल: खतरनाक जासूस' से निर्देशन में कदम रखा है, लेकिन ये सब उनके लिए कोई आसान काम नहीं था। वीर ने करियर की शुरुआत दिल्ली के एक होटल में ‘वॉकिंग ऑन ब्रोकन दास’ नामक परफॉर्मेंस से की थी। इसके बाद उन्होंने टीवी पर ‘इस रूट की सभी लाइनें मस्त हैं’ और ‘एक रहिन वीर’ जैसे शो होस्ट किए। उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो’ में भी हिस्सा लिया था।

इसी के साथ ही वे बॉलीवुड (Bollywood) में हाथ आजमा चुके हैं। उन्होंने ‘नमस्ते लंदन’, बदमाश कंपनी, हॉलमार्क की मिनी-सीरीज ‘द कर्स ऑफ किंग टेटस टॉम्ब’ और 'कॉल मी बे' में काम किया है।

साल 2021 में वीर दास ने वाशिंगटन के कैनेडी सेंटर में ‘टू इंडियाज’ मोनोलॉग परफॉर्म किया था। साल 2024 में वीर 52वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स को भी होस्ट कर चुके हैं।

[AK]

तस्वीर में अभिनेता वीर दास अपनी पत्नी शिवानी माथुर के साथ दिखाई दे रहे हैं।
गैब्रिएला ने अर्जुन रामपाल को बताया 'लाइफ गुरु', खास अंदाज में किया बर्थडे विश

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com