देखिए शहजादा टीम के साथ कार्तिक आर्यन की पहली लोहड़ी की झलक

यह 2020 की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' की रीमेक है।
शहजादा टीम के साथ कार्तिक आर्यन की लोहड़ी (IANS)

शहजादा टीम के साथ कार्तिक आर्यन की लोहड़ी (IANS)

पंजाब में कार्तिक की पहली लोहड़ी

Published on
1 min read

बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने को-स्टार्स के साथ पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में भांगड़ा (Bhangra) और ढोल के साथ लोहड़ी (Lohri) का त्योहार मनाया। पंजाब में कार्तिक की यह पहली लोहड़ी थी।

सुपरस्टार ने सोशल मीडिया पर 'शहजादा (Shehzada)' के कलाकारों के साथ चल रहे सभी उत्सवों का एक वीडियो साझा किया।

<div class="paragraphs"><p>शहजादा टीम के साथ कार्तिक आर्यन की लोहड़ी (IANS)</p></div>
पंजाब में प्लास्टिक से हो रहा सड़कों का निर्माण

वीडियो में स्टार्स ने फुलकारी दुपट्टा लिया हुआ है, जिसमें वह नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। आग जलाने के साथ ही कुछ अच्छा समय बिताते हुए देखा गया। कैप्शन में उन्होंने लिखा है: शहजादा की तरफ से लोहड़ी दी लख लख बधाईयां। पंजाब में मेरी पहली लोहड़ी का जश्न है।

'शहजादा' रोहित धवन (Rohit Dhawan) द्वारा निर्देशित एक एक्शन ड्रामा है। फिल्म में कृति सेनन, परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर के साथ कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं।

यह 2020 की तेलुगु फिल्म 'अला वैकुंठपुरमुलू' की रीमेक है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो, 'शहजादा' के अलावा, कार्तिक के पास इस साल 'सत्यप्रेम की कथा' है साथ ही वह 'आशिकी' की तीसरे पार्ट में भी दिखाई देंगे। उनके पास कबीर खान की बिना टाइटल वाली स्टोरी भी है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com