200 करोड़ की लागत से बनी फिल्म "ब्लडी डैडी" फ्री में दिखाना कौनसा पागलपन?: विवेक अग्निहोत्री

इस पर सवाल उठाते हुए अग्निहोत्री ने कहा, तो एक तरह से यह 200 करोड़ रुपये उनकी विज्ञापन लागत है?
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Wikiemedia Commons)
फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Wikiemedia Commons)

न्यूजग्राम हिंदी: फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) स्टारर ब्लडी डैडी (Bloody Daddy)' की मुफ्त स्ट्रीमिंग पर सवाल उठाया है। इसे 'दुखद खबर' बताते हुए 'द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ' के निर्माता ने कहा कि बॉलीवुड अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है। अग्निहोत्री ने ट्विटर पर अली अब्बास जफर (Ali Abbas Jafar) द्वारा निर्देशित 'ब्लडी डैडी' की डिजिटल स्ट्रीमिंग के बारे में एक क्लिपिंग साझा की।

उन्होंने लिखा: क्यों कोई 200 करोड़ रुपए की फिल्म को मुफ्त में दिखाएगा? यह कौन सा पागलपन वाला बिजनेस मॉडल है? बुरी खबर यह है कि बॉलीवुड खुद अपनी बर्बादी का जश्न मना रहा है।

फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Wikiemedia Commons)
क्या आपने कभी सोचा हैं कि गर्म दूध और पानी में से सिर्फ दूध ही बर्तन से बाहर क्यों निकलता हैं?

एक सोशल मीडिया यूजर ने जवाब दिया: यह जियो का बिजनेस मॉडल (Jio Business Model) है। वे कस्टमर बेस बढ़ाने के लिए कुछ महीनों के लिए सब कुछ फ्री कर देंगे। बाद में वे कस्टमर को बनाए रखने के लिए न्यूनतम शुल्क लेना शुरू कर देंगे। अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) भी ग्राहकों से कम शुल्क लेने और विज्ञापनों के माध्यम से राजस्व उत्पन्न करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। ओटीटी, जिसे एक ऐड फ्री प्लेटफॉर्म माना जाता है, वह भी टीवी में बदल जाएगा।

इस पर सवाल उठाते हुए अग्निहोत्री ने कहा, तो एक तरह से यह 200 करोड़ रुपये उनकी विज्ञापन लागत है? कई लोगों ने सहमति जताते हुए ट्वीट किया।

 शाहिद कपूर ने किया अभिनय (Wikimedia Commons)
शाहिद कपूर ने किया अभिनय (Wikimedia Commons)

'ब्लडी डैडी' में संजय कपूर, डायना पेंटी, रोनित रॉय और राजीव खंडेलवाल भी हैं। यह फिल्म 'स्लीपलेस नाइट' नाम की एक फ्रेंच फिल्म का रूपांतरण है। इसे 2015 में तमिल में भी बनाया गया था और इसमें कमल हासन ने अभिनय किया था।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com