बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को आज सब जानते है, बचपन में IAS बनने का सपना देखा था लेकिन आज यामी गौतम उन एक्टर्स में से एक है जिसका बॉलीवुड में कोई गॉड फादर नहीं था , उन्होंने अपने टैलेंट से दर्शकों के बीच और बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बनाई । यामी गौतम जिसे " फेयर एंड लवली गर्ल " के नाम से भी लोग जानते हैं। यामी की फैमिली में भी किसी को एक्टिंग से दूर दूर तक कोई नाता नही है। यामी ने बॉलीवुड में अपनी पहचान अपनी दम पर बनाई है। यामी ने अपनी एक्टिंग टेलीविजन से शुरु की थी । उन्होंने सीरिल्स में भी काम किया। 'विक्की' डोनर से उन्होंने अपने फिल्मी करियर में डेब्यू नही किया था फिल्म इंडस्ट्री में सबसे पहले उन्होंने एक कन्नड़ फिल्म की थी।
सभी जानते है यामी गौतम ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी शो से की थी, लेकिन शुरुआत में उनके तीन शो कम टाइम में ही बंद कर दिए गए थे।काम तो कर रही थीं, पर वह कुछ अलग करना चाहती थीं। हर दिन वही किरदार को निभा कर वह थक गई थीं। ऐसे में यामी गौतम ने शूट के बीच से वक्त निकालकर फिल्मों के लिए ऑडिशन देना शुरू किया। लेकिन उन्हें रिजेक्शन ही मिला। जैसे-तैसे एक टीवी शो मिला, जिसे पाकर एक्ट्रेस खुश थीं।
यामी गौतम टीवी शो के एक सीन को लेकर सवाल पूछा था, जिसके वजह से उन्हें निकाल दिया गया था। दरसल बीते दिन 28 नवंबर को उनके जन्मदिन पर यामी गौतम ने 'दैनिक भास्कर' को दिए इंटरव्यू में ये सारी बातें बताईं। यामी बोलीं, 'शो के पहले दिन मैंने एक सीन को लेकर सवाल किया था। लेकिन सभी मुझे घूरकर देखने लगे कि तुम ऐसे कैसे पूछ सकती हो और अगले ही दिन मुझे निकल दिया गया।
यामी गौतम ने बताया कि आपके सबसे बुरे दिन भी आपके जीवन में जरूरी है क्योंकि वह ही आपको हौसला देते है आगे बढ़ने का । उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 में उन्हें ऐसा लगने लगा था कि एक्टिंग में वह अब कुछ नहीं कर पाएंगी तब उन्होंने सोच लिया था कि वह फार्मिंग के फील्ड में कुछ करेंगी पर यामी अब अपने एक्टिंग करियर से खुश हैं।इस साल वह फिल्म OMG 2 में नजर आई थीं।