यामी गौतम ने लेह के थिक्से मठ की यात्रा को बताया यादगार अनुभव

मुंबई, 26 अगस्त को अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों लेह के ऐतिहासिक थिक्से मठ का दौरा कर रही हैं और वहां सुने हुए भजनों को अपने दिलों में हमेशा के लिए संजोने की बात कही है। अभिनेत्री ने इस खूबसूरत और रोमांचक अनुभव को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।
 यामी गौतम इन दिनों लेह के ऐतिहासिक थिक्से मठ का दौरा कर रही हैं
यामी गौतम इन दिनों लेह के ऐतिहासिक थिक्से मठ का दौरा कर रही हैंIASN
Published on
2 min read

यामी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम ( Instagram) अकाउंट पर लेह की खूबसूरत यात्रा की तस्वीरें पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मैं थिकसे मठ गई, जो बहुत सुंदर और सबसे पुराने मठों में से एक है। वहां पर मंत्रों और प्रार्थनाओं की आवाज को सुनना एक ऐसा अनुभव था जो हमेशा मेरे दिल में बसा रहेगा। लेह।"

बता दें, थिक्से मठ एक तिब्बती बौद्ध मठ (Tibetan Buddhist Monastery) है जो लद्दाख के लेह से लगभग 19 किलोमीटर दूर एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है, और यह लद्दाख का सबसे बड़ा मठ है। यह अपनी आकर्षक वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है, जो तिब्बत के ल्हासा में पोटाला पैलेस से प्रेरित है, जिसके कारण इसे 'मिनी पोटाला' भी कहा जाता है। मठ में मैत्रेय बुद्ध की 15 मीटर ऊंची प्रतिमा, प्राचीन भित्ति चित्र, कलाकृतियां और एक संग्रहालय भी है।

यामी (Yami) की एक्टिंग की बात करें तो वे सिर्फ कहानी में फिट नहीं होतीं, बल्कि उसे और बेहतर बना देती हैं। वे हर बार दर्शकों के लिए कुछ ऐसा लेकर आती हैं जो उन पर गहरा असर छोड़ता है।

अभिनेत्री ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'ये प्यार न होगा कम' से की थी, जिसमें उन्होंने अहम किरदार निभाया था। हिंदी सिनेमा में यामी ने फिल्म 'विक्की डोनर' से की थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में एक तेज-तर्रार इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभाया था। इसके बाद यामी ने एक नया सफर शुरू किया। 'ए थर्सडे' में उन्होंने एक स्कूल टीचर का रोल किया; उनका ये किरदार भी पिछले से हटकर था और लोगों को पसंद आया। इसके बाद वह फिल्म 'ओह माई गॉड-2' में वकील के रोल में दिखी थीं।

यामी के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह फिल्म में इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म 1985 के शाह बानो वर्सेज अहमद खान मामले से प्रेरित है। ये इसी साल अक्टूबर-नवंबर में रिलीज होगी।

[IANS/SS]

 यामी गौतम इन दिनों लेह के ऐतिहासिक थिक्से मठ का दौरा कर रही हैं
क्यों जनरेशन Z कंटेंट क्रिएटर्स की दीवानी है (और कैसे वे पारंपरिक सेलिब्रिटीज की जगह ले रहे हैं)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com