टॉमी गन, सिगार और स्टाइल : यश ने 'टॉक्सिक' के टीजर में सिग्नेचर अवतार से मचाया धमाल

मुंबई, साउथ एक्टर यश ने 40वें जन्मदिन पर अपनी फिल्म टॉक्सिक का धमाकेदार टीजर फैंस के लिए रिलीज किया।
तस्वीर में साउथ अभिनेता यश फिल्म टॉक्सिक के टीजर में स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं।
यश ने 40वें जन्मदिन पर फिल्म टॉक्सिक का धमाकेदार टीजर रिलीज किया, टॉमी गन और सिगार में उनका स्टाइलिश अवतार छाया।IANS
Author:
Published on
Updated on
2 min read

टीजर में यश अपने किरदार 'राया' के रूप में नजर आ रहे हैं। यह टीजर पूरी तरह से एक्शन और इंटेंस ड्रामा से भरा हुआ है। शुरुआत एक कब्रिस्तान के दृश्य से होती है, जहां कई लोग मौजूद हैं। उसी बीच यश की धमाकेदार एंट्री होती है और वह पूरी जगह को तहस-नहस कर देते हैं। इस दौरान उनका स्टाइलिश अंदाज, हाथ में बंदूक और मुंह में सिगार लिए हुए उनका दमदार लुक, दर्शकों को काफी पसंद आता है।

टीजर (Teaser) को देखकर फिल्म को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कहानी यश के किरदार 'राया' के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें पांच प्रमुख महिला पात्र भी हैं। कियारा आडवाणी ने नादिया का किरदार निभाया है, हुमा कुरैशी एलिजाबेथ के रोल में हैं, नयनतारा गंगा के किरदार में दिखेंगी, तारा सुतारिया रेबेका की भूमिका में हैं और रुक्मिणी वसंत मेलिसा के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के मेकर्स ने सबसे पहले इन महिला किरदारों की झलक पेश की थी।

'टॉक्सिक' की टीम में कई दिग्गज हस्तियां शामिल हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान नेशनल अवार्ड विजेता गीतू मोहनदास ने संभाली है। वहीं हाई-ऑक्टेन एक्शन हॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर जेजे पेरी, जिन्हें सीरीज 'जॉन विक' के लिए जाना जाता है, ने नेशनल अवार्ड विजेता जोड़ी अंबरिव और केचा खाम्फाकडी के साथ कोरियोग्राफ किया है। इस तरह फिल्म में एक्शन, स्टाइल और वर्ल्ड-क्लास विजुअल्स का भरपूर मिश्रण देखने को मिलेगा।

फिल्म (Film) को एक साथ कन्नड़ और अंग्रेजी में शूट किया गया है। हिंदी, तमिल, तेलुगु, और मलयालम जैसी भाषाओं में डबिंग भी की जाएगी।

'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों (Cinemas) में रिलीज होगी। इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर 2' की रिलीज भी निर्धारित है। दोनों फिल्मों के एक साथ रिलीज होने से दर्शकों को एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।

[AK]

तस्वीर में साउथ अभिनेता यश फिल्म टॉक्सिक के टीजर में स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे हैं।
'जॉली एलएलबी 3' ने छह दिन में मचाया धमाल, वर्ल्डवाइड कलेक्शन 100 करोड़ के पार

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com