कौन है शबाना आज़मी का गुमनाम बेटा जिन्होंने कई डायरेक्टर्स को किया है असिस्ट

बचपन में विशाल ने चुपके चुपके मुकद्दर का सिकंदर याराना अनोखा बंधन आदि फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में खूब नाम कमाया था।
शबाना आज़मी का गुमनाम बेटा:- बॉलीवुड मैं अक्सर एक समय के बाद एक्टर्स गुमनाम हो जाते हैं [Wikimedia Commons]
शबाना आज़मी का गुमनाम बेटा:- बॉलीवुड मैं अक्सर एक समय के बाद एक्टर्स गुमनाम हो जाते हैं [Wikimedia Commons]
Published on
2 min read

बॉलीवुड मैं अक्सर एक समय के बाद एक्टर्स गुमनाम हो जाते हैं या यूं कह लीजिए कि गायब हो जाते हैं। बहुत कम एक्टर्स या एक्ट्रेस ऐसी हैं जिन्होंने बॉलीवुड में एक अच्छा खासा समय बिताया है। आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही चाइल्ड एक्टर के बारे में बात करेंगे जिन्होंने 1982 में शबाना आजमी के बेटे का किरदार निभाया था खूब वाहवाही भी लूटी थी। जिन्होंने तकरीबन हर बड़े स्स्टार के बचपन का रोल निभाया बड़े हुए तो असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया लेकिन अब लंबे समय से फिल्म दुनिया से काफी दूर हो चुके हैं। तो चलिए आज हम आपको इस एक्टर से रूबरू करवाते हैं।

कौन सी मिल्म से आए पर्दे पर

साल 1973 में शबाना आज़मी नवीन निश्चल स्टार फिल्म अनोखा बंधन रिलीज हुई थी और इस फिल्म में राम नाम के छोटे बच्चों का किरदार विशाल देसाई ने निभाया था। जो शबाना को भाभी मां कह कर बुलाता है हम बात कर रहे हैं 70, 80 के दशक में तकरीबन हर फिल्म में नजर आने वाले विशाल देसाई की उन्होंने अपने हर किरदार में खूब वाह वाही लूटी। उसे दूर की तकरीबन हर बड़ी फिल्म में वह किसी न किसी किरदार में जरूर नजर आते थे। लेकिन बचपन में बैक टू बैक फिल्में करने वाले विशाल बड़े हुए तो कहीं गुमनाम से हो गए।

 बचपन में बैक टू बैक फिल्में करने वाले विशाल बड़े हुए तो कहीं गुमनाम से हो गए।[Wikimedia Commons]
बचपन में बैक टू बैक फिल्में करने वाले विशाल बड़े हुए तो कहीं गुमनाम से हो गए।[Wikimedia Commons]

एक्टिंग छोड़ कहा गुम हुए

बचपन में उन्होंने कई फिल्मों में हीरो के बचपन का रोल निभाया लेकिन बड़े होते ही उनके एक्टिंग से मन हट गया और वह फिल्में डायरेक्ट करने का मन बना चुके थे। एक्टिंग छोड़कर उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर का काम शुरू किया। अपने करियर में उन्होंने बाबुल भूतनाथ और बागबान जैसी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट काम किया जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। विशाल ने अपने करियर में कई टीवी सीरियल में भी असिस्टेंट के रूप में काम किया है। हेमा मालिनी के सीरियल कामिनी और दामिनी को भी विशाल ने असिस्ट किया था वह जाने माने डायरेक्टर बी आर चोपड़ा को भी एसिस्ट कर चुके हैं वह एक एंटरटेनमेंट चैनल के क्रिएटिव डायरेक्टर भी है।

 हेमा मालिनी के सीरियल कामिनी और दामिनी को भी विशाल ने असिस्ट किया था वह जाने माने डायरेक्टर बी आर चोपड़ा को भी एसिस्ट कर चुके हैं[Wikimedia Commons]
हेमा मालिनी के सीरियल कामिनी और दामिनी को भी विशाल ने असिस्ट किया था वह जाने माने डायरेक्टर बी आर चोपड़ा को भी एसिस्ट कर चुके हैं[Wikimedia Commons]

बचपन में विशाल ने चुपके चुपके मुकद्दर का सिकंदर याराना अनोखा बंधन आदि फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में खूब नाम कमाया था। बता दे की विशाल देसाई का मानना है कि अमिताभ बच्चन के बचपन का रोल निभाना उनके लिए गर्व की बात है बचपन में उन्होंने पहचान मास्टर बिट्टू के नाम से भी बनाई। एक्टिंग छोड़ डायरेक्शन के क्षेत्र में आना भी विशाल के लिए सही साबित हुआ बताओ और असिस्टेंट डायरेक्टर उन्होंने अब तक जितना भी काम किया लोगों ने उसे पर दिल खोलकर प्यार लूटाया है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com