कम उम्र में मिली बड़ी सक्सेस लेकिन पिक पर आते ही छोड़ दिया सिनेमा का करियर जानते हैं यह एक्ट्रेस कौन है?

जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे हैं उन्होंने आमिर खान के साथ एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में की हैं और उनकी दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
आमिर खान की दंगल फिल्म की एक तस्वीर
सिनेमा: जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे हैं उन्होंने आमिर खान के साथ एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में की हैंx
Published on
Updated on
3 min read

बॉलीवुड (Bollywood) में कई बार ऐसा होता है की शुरुआत तो धमाकेदार होती है लेकिन बाद में कई प्रकार के सवाल ट्रोलिंग कई प्रकार के खतरों के कारण अक्सर एक्टर्स एक्टिंग छोड़ देते हैं। आज हम बात करेंगे एक ऐसी एक्ट्रेस की जिन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में ही कर दी थी लेकिन करियर के पिक में आते ही उन्होंने सिनेमा या बॉलीवुड का साथ छोड़ दिया। तो चलिए विस्तार से बताते हैं इनकी कहानी।

कौन हैं वह एक्ट्रेस

जिस एक्ट्रेस के बारे में हम बात कर रहे हैं उन्होंने आमिर खान (Amir Khan) के साथ एक नहीं बल्कि दो दो फिल्में की हैं और उनकी दोनों ही फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई। बावजूद इसके उस टीनएजर ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। दरअसल वह कोई और नहीं बल्कि जायरा वसीम (Zaira Wasim) है जो एक पूर्व भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया है अपने अभिनय के जरिए उन्होंने फिल्म फेयर पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार सहित कई दूसरे अवार्ड भी जीते हैं। जायरा वसीम ने सबसे पहले डेब्यू फिल्म दंगल की थी और उसके बाद उन्होंने म्यूजिकल ड्रामा सीक्रेट सुपरस्टार मे एक महत्वाकांक्षी गायिका के रूप में अभिनय किया और यह भी सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई। दोनों का निर्माण आमिर खान प्रोडक्शन द्वारा किया गया था और दोनों ही फिल्मों को लोगों ने अपना खूब प्यार दिया।

क्यों छोड़ा बॉलीवुड

जायरा ने दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसे फिल्मों में काफी उपलब्धि प्राप्त की थी। जायरा को दंगल में बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवार्ड और सीक्रेट सुपरस्टार के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से भी नवाजा गया था।

जायरा और आमिर खान एक ही फ्रेम में
जायरा ने दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार जैसे फिल्मों में काफी उपलब्धि प्राप्त की थी[Wikimedia Commons]

उनकी आखिरी फिल्म द स्काई इस पिक थीं। जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के लिए फिल्म फेयर पुरस्कार के लिए नॉमिनेट भी किया गया था। सीक्रेट सुपरस्टार ने विदेशों में खूब कमाई की और चीन में इसने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन किया था। सीक्रेट सुपरस्टार (secret superstar) ने विदेशों में 140 मिलियन डॉलर यानी 800 करोड रुपए की कमाई की थी जो किसी भी भारतीय फिल्म के लिए दंगल के पास दूसरी सबसे अधिक कमाई थी। तीन फिल्मों में काम करने के बाद वसीम ने 2019 में फिल्म उद्योग से संन्यास की घोषणा की थी और वह आध्यात्म की राह पर है। सोशल मीडिया पर भी जौरा एक्टिव नहीं है जीरा ने कहा था कि उन्हें फिल्मी इंडस्ट्री ने शोहरत तो दी लेकिन अंदरूनी शांति नहीं दी उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ते वक्त कहा कि वे इस्लाम के राह पर चलना चाहती है इसलिए फिल्मों से हमेशा के लिए दूरी बना रही है।

कई अवॉर्ड्स मिले

अपनी कुछ सालों के करियर में जायरा वसीम (Zaira Wasim) ने इतनी उपलब्धि हासिल कर ली कि उन्हें कई तरह के अवॉर्डों से नवाज आ गया। सबसे महत्वपूर्ण 2017 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था और साधारण उपलब्धि के लिए राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित होने वाली जहीर वसीम ने अपने करियर की शुरुआत बबीता फोगाट की बायोपिक दंगल से की थी जिसमें वह युवा गीता फोगाट की भूमिका में थी।

ज़ायरा वसीम रामनाथ कोविंद से पुरस्कार ग्रहण करती हुईं
2017 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से उन्हें सम्मानित किया गया था[Wikimedia Commons]

दंगल ने दुनिया भर में 2000 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और यह सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी। इसके अलावा उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस नेशनल अवार्ड और फिल्मफेयर पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया।

आमिर खान की दंगल फिल्म की एक तस्वीर
'महाभारत' फेम पंकज धीर का निधन, फिरोज खान ने पोस्ट कर दी जानकारी

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com