रिटायरमेंट के उम्र में शुरू किया बिजनेस, अब दुनिया के अमीर लोगो के लिस्ट में है शामिल

उन्होंने करियर की शुरुआत एएफ फर्ग्यूसन कंपनी के साथ मैनेजमेंट कंसल्टेंट के पद पर की थी। साल 1993 में वह कोटक महिंद्रा कैपिटल के साथ जुड़ीं
 Success Story - पूरे देशभर में नायका के 152 स्टोर मौजूद है। (Wikimedia Commons)
Success Story - पूरे देशभर में नायका के 152 स्टोर मौजूद है। (Wikimedia Commons)
Published on
2 min read

Success Story - स्टार्टअप के मामले में भारत अब दुनिया में तीसरे नंबर पर आ गया है। हर साल हजारों की संख्या में स्टार्टअप शुरू हो रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक देश में 90,000 स्टार्टअप और 107 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं जिनकी कुल नेट वर्थ 30 बिलियन डॉलर से अधिक है। आपको बता दे की नायका ( Nykaa) देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी है जिसे एक महिला लीड कर रही है। जी हां! फाल्गुनी नायर इस कंपनी की एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं।

आपको बता दे की नायका ( Nykaa) देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी है जिसे एक महिला लीड कर रही है। (Wikimedia Commons)
आपको बता दे की नायका ( Nykaa) देश की पहली यूनिकॉर्न कंपनी है जिसे एक महिला लीड कर रही है। (Wikimedia Commons)

कैसे हुई शुरुआत?

19 फरवरी 1963 को मुंबई में फाल्गुनी जी का जन्म हुआ । पेशे से वह इन्वेस्टमेंट बैंकर हैं। उन्होंने करियर की शुरुआत एएफ फर्ग्यूसन कंपनी के साथ मैनेजमेंट कंसल्टेंट के पद पर की थी। साल 1993 में वह कोटक महिंद्रा कैपिटल के साथ जुड़ीं और वहां उन्होंने 20 साल तक काम किया। साल 2005 में वह कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर बनीं और जॉब के दौरान ही उन्होंने IIM अहमदाबाद से MBA किया।

एमबीए के दौरान ही उन्हें अपना बिजनस करने का ख्याल आया था और 2012 में 50 की उम्र तक आते - आते फाल्गुनी ने अपनी बेहतरीन नौकरी छोड़कर इसी साल में ब्यूटी-वेलनेस प्रोडक्ट बेचने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म नायका की शुरुआत की। नायका संस्कृत के शब्द 'नायिका' से प्रेरित है, इसका अर्थ होता है प्रमुख किरदार को निभाने वाला अभिनेत्री। जल्द ही यह कंपनी फैशन प्रोडक्ट के मामले में अपनी पहचान बना ली।

फाल्गुनी ने Nykaa को भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट सेगमेंट में लीडर के तौर पर अब स्थापित कर दिया है। (Wikimedia Commons)
फाल्गुनी ने Nykaa को भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट सेगमेंट में लीडर के तौर पर अब स्थापित कर दिया है। (Wikimedia Commons)

अमीरों के लिस्ट में है शामिल

नायका कॉस्मेटिक बिजनस में रिलायंस और टाटा ग्रुप को टक्कर दे रही है। फोर्ब्स के मुताबिक फाल्गुनी की नेटवर्थ 3.2 अरब डॉलर यानी करीब 26,573 करोड़ रुपये है और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 949वें स्थान पर अपनी जगह बना। आपको बता दे की नायका की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd. का मार्केट कैप 50,484.15 करोड़ रुपये है। करीब दो साल पहले FSN E-Commerce Ventures Ltd. का आईपीओ आया और इसकी शेयर मार्केट में जबरदस्त लिस्टिंग हुई। पहले ही दिन कंपनी का मार्केट कैप एक लाख करोड़ रुपये पहुंच गया था।

फाल्गुनी ने Nykaa को भारत में ब्यूटी प्रोडक्ट सेगमेंट में लीडर के तौर पर अब स्थापित कर दिया है। नायका के सफलता के बाद अब टाटा और रिलायंस ने भी इस सेगमेंट में एंट्री मारी है। नायका सिर्फ ऑनलाइन ही नहीं साथ ही साथ ऑफलाइन बिजनस में भी है। पूरे देशभर में उसके 152 स्टोर भी मौजूद है।

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com