हिमा कोहली बनीं तेलंगाना हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस

हिमा कोहली बनीं तेलंगाना हाईकोर्ट की पहली महिला चीफ जस्टिस

न्यायमूर्ति हिमा कोहली को गुरुवार को तेलंगाना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार संभाल लिया है। तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन ने उन्हें हैदराबाद के राजभवन में आयोजित एक विशेष समारोह में शपथ दिलाई।

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी. किशन रेड्डी, कई राज्यमंत्री, राज्य हाईकोर्ट के न्यायाधीश और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता इस समारोह में शामिल हुए जस्टिस हिमा कोहली राज्य हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश हैं , न्यायमूर्ति हिमा कोहली तेलंगाना हाईकोर्ट की नई मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत होने से पहले दिल्ली हाईकोर्ट की न्यायाधीश थीं। केंद्र ने 31,2020 दिसंबर को इसके लिए एक अधिसूचना जारी की थी।

दिल्ली विश्वविद्यालय से पोस्ट-ग्रेजुएट, जस्टिस कोहली ने दिल्ली विवि में ही कानून का अध्ययन किया और 1984 में बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के साथ एडवोकेट के रूप में दाखिला लिया। उन्हें 2006 में दिल्ली हाईकोर्ट के एक अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया और साल 2007 में स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ लिया। वह दिल्ली राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्यकारी अध्यक्ष हैं और राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय संचालन परिषद की सदस्य भी हैं।

जस्टिस कोहली तेलंगाना हाईकोर्ट की तीसरी मुख्य न्यायाधीश हैं। न्यायमूर्ति टी.बी.एन. राधाकृष्णन पहले मुख्य न्यायाधीश थे। कलकत्ता हाईकोर्ट में उनके स्थानांतरण के बाद न्यायमूर्ति आर.एस.चौहान को तेलंगाना हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया। वहीं पिछले साल जून में न्यायमूर्ति चौहान को स्थायी मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था। (आईएएनएस)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com