भारतीय सेना ने सोनू सूद के लिए बर्फ में "सोनू सूद असली हीरो" लिखा

एक्शन-थ्रिलर अभिनंदन गुप्ता द्वारा अभिनीत है, जिन्होंने पहले 'बाजीराव मस्तानी' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।
"सोनू सूद असली हीरो" (IANS)

"सोनू सूद असली हीरो" (IANS)

भारतीय सेना

Published on
1 min read

बॉलीवुड अभिनेता और मानवतावादी सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि भारतीय सेना (Indian Army) से मिली सराहना से वह अभिभूत हैं। सोनू ने इंस्टाग्राम पर बर्फ से ढके पहाड़ों में जवानों की कई तस्वीरें साझा कीं, जिन पर हाथ से बर्फ में लिखा हुआ था, "रियल हीरो सोनू सूद (Real Hero Sonu Sood)।"

प्यार से अभिभूत सोनू ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "हिमालय में कहीं। इन तस्वीरों ने मेरा दिन बना दिया। विनम्र। मेरी प्रेरणा भारतीय सेना।"

सोनू जरूरतमंद लोगों की मदद करने के लिए जाने जाते हैं। कोविड लहर के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने से लेकर विनाशकारी महामारी के बीच चिकित्सा व्यवस्था तक हमेशा ही अभिनेता सबकी मदद करते हैं।

<div class="paragraphs"><p>"सोनू सूद असली हीरो" (IANS)</p></div>
करवाचौथ पर सोनू सूद (Sonu Sood) ने दिया महिलाओं को तोहफा

सितंबर 2020 में सूद को महामारी के दौरान उनके मानवीय कार्यों के लिए संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) द्वारा 'एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनिटेरियन एक्शन अवार्ड (SDG Special Humanitarian Action Award)' के लिए चुना गया था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू अगली बार 'फतेह' में दिखाई देंगे, जो वास्तविक जीवन की घटनाओं से प्रेरित है और इसमें हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस होंगे।

एक्शन-थ्रिलर अभिनंदन गुप्ता द्वारा अभिनीत है, जिन्होंने पहले 'बाजीराव मस्तानी' और 'शमशेरा' जैसी फिल्मों में सहायक निर्देशक के रूप में काम किया था।

'फतेह' के बाद वह दूसरी फिल्म 'किसान' पर काम शुरू करेंगे।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com