मेटा थ्रेड्स के डेली यूज के आंकड़े में 50 प्रतिशत की भारी गिरावट

मेटा थ्रेड्स का डेली यूज का आंकड़ा तेजी से गिरा है। यूजर्स द्वारा बिताया जाने वाला समय अब 20 मिनट से 50 प्रतिशत घटकर केवल 10 मिनट रह गया है। हाल ही में थ्रेड्स ने 150 मिलियन साइन-अप को पार किया था।
 मेटा थ्रेड्स(Meta Threads) का डेली यूज का आंकड़ा तेजी से गिरा है। (Image: Wikimedia Commons)
मेटा थ्रेड्स(Meta Threads) का डेली यूज का आंकड़ा तेजी से गिरा है। (Image: Wikimedia Commons)

 मेटा थ्रेड्स(Meta Threads) का डेली यूज का आंकड़ा तेजी से गिरा है। यूजर्स द्वारा बिताया जाने वाला समय अब 20 मिनट से 50 प्रतिशत घटकर केवल 10 मिनट रह गया है। हाल ही में थ्रेड्स ने 150 मिलियन साइन-अप को पार किया था।

सेंसर टॉवर डेटा के अनुसार, थ्रेड्स प्लेटफॉर्म के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 5 जुलाई को इसकी शुरुआत के बाद से लगभग 20 प्रतिशत कम हो गई है।

सिमिलर वेब के डेटा से पता चला है कि वैश्विक स्तर पर एंड्रॉइड फोन पर डेली एक्टिव यूजर्स में 25 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है। साथ ही उपयोग के समय में भी 50 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।

हालांकि, ये शुरुआती दिन हैं और जैसे-जैसे मेटा ट्विटर जैसे ज्यादा फीचर्स पेश करता जाएगा, वैसे-वैसे डेली यूज की भी संभावना बढ़ती जाएगी। थ्रेड्स उस गति को प्राप्त कर सकता है जिसकी वह आकांक्षा करता है।

 मेटा थ्रेड्स(Meta Threads) का डेली यूज का आंकड़ा तेजी से गिरा है। (Image: Wikimedia Commons)
Meta ओवरसाइट बोर्ड को देगा 15 करोड़ डॉलर का सहयोग

कंपनी के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ''हालांकि अभी शुरुआती दिन हैं, हम थ्रेड्स की शुरूआती सफलता से उत्साहित हैं, जिसने हमारी अपेक्षाओं को पार कर लिया है। हमने एक हफ्ते पहले ही ऐप लॉन्च किया था, और अब हमारा ध्यान स्थिर प्रदर्शन सुनिश्चित करने, नए फीचर्स पेश करने और आने वाले महीनों में एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर है।''

डेटा डॉट एआई के अनुसार, नए ऐप के डाउनलोड के मामले में भारत अग्रणी है, वैश्विक डाउनलोड का 33 प्रतिशत हिस्सा है। इसके बाद ब्राजील (22 प्रतिशत) और अमेरिका (16 प्रतिशत) का स्थान है।

मस्क ने दावा किया है कि वैश्विक स्तर पर ट्विटर का उपयोग 3.5 प्रतिशत बढ़ गया है।

माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म प्रोफाइल पेज व्यूज से ऐड रेवेन्यू को "जल्द ही" साझा करेगा।

मस्क ने पिछले हफ्ते यह भी स्वीकार किया था कि ऐड रेवेन्यू में 50 प्रतिशत की भारी गिरावट और अतीत के भारी कर्ज के बाद ट्विटर खतरे में है। (IANS/AK)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com