आर्थिक संकट के बीच पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे के पीछे लगा हुआ है

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के यह दावा करने के बाद कि कश्मीर मुद्दे को 20 साल तक लटकाए रखने की साजिश रची गई, निराश पाकिस्तान नई साजिश रच रहा है।
पाकिस्तान के पधानमंत्री  शहबाज शरीफ(IANS)

पाकिस्तान के पधानमंत्री  शहबाज शरीफ(IANS)

पाकिस्तान

न्यूज़ग्राम हिंदी: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ(Shahbaz Sharif) के यह दावा करने के बाद कि कश्मीर मुद्दे को 20 साल तक लटकाए रखने की साजिश रची गई, निराश पाकिस्तान नई साजिश रच रहा है। डॉन(Dawn) की रिपोर्ट के मुताबिक, शरीफ ने यह घोषणा करने में जल्दबाजी की कि कोई भी पाकिस्तानी ऐसा होने देने के बारे में सोच भी नहीं सकता। पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है और भारत की वैश्विक कूटनीति की सफलता ने पाकिस्तान को कोने में धकेल दिया है, खासकर प्रमुख इस्लामिक देशों में लेकिन शहबाज शरीफ कश्मीर मुद्दे को हवा देने में व्यस्त हैं।

शरीफ ने कहा, कुछ समय पहले, कुछ लोगों ने (स्पीकर के) कक्ष में मेरे साथ साझा किया कि अगले 20 वर्षों तक कश्मीर में जनमत संग्रह को टालने की साजिश रची गई थी। कश्मीरियों के साथ इससे बड़ी कोई साजिश और क्रूरता नहीं हो सकती है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा, मुझे लगता है कि कोई भी पाकिस्तानी राजनेता या सैनिक ऐसा कुछ सोच भी नहीं सकता है।

'डॉन' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शरीफ का खुलासा पर्दे के पीछे की कूटनीति के माध्यम से 20 वर्षों से कश्मीर मुद्दे के ठंडे बस्ते में होने के बारे में कुछ समय से चल रही अफवाहों की परोक्ष पुष्टि थी। उन्होंने इसमें कोई विवरण नहीं दिया। उन्होंने कहा- हम बड़ी वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। जब मैं यहां आपसे बात कर रहा हूं, इस्लामाबाद में आईएमएफ(IMF) का प्रतिनिधिमंडल हर किताब और एक-एक पैसे की सब्सिडी की जांच कर रहा है।

<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान के पधानमंत्री&nbsp;&nbsp;शहबाज शरीफ(IANS)</p></div>
Birthday Special: जब भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान के छक्के छुड़ा दिए



शरीफ ने कहा- हमें जीना है, लेकिन जीवित राष्ट्रों की तरह, न कि भीख के कटोरे के साथ। यह पिछले 75 वर्षों में होता रहा है, लेकिन कहीं न कहीं इसे रोकना होगा और यह तब रुकेगा जब पूरा देश गरीबी, भुखमरी और महंगाई को चुनौती देने के लिए एकजुट होगा और देश के आंतरिक संसाधनों को उत्पन्न करेगा।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com