बांग्लादेश (Bangladesh) के राष्ट्रपति अब्दुल्ला हमीद (President Abdulla Hameed) ने 9 जनवरी को राजधानी ढाका (Dhaka) में कहा कि वे बांग्लादेश और चीन (China) के बीच संबंधों को बहुत महत्व देते हैं, विभिन्न क्षेत्रों में चीन के साथ सहयोग को और मजबूत करना और दोनों पक्षों के बीच बहु-क्षेत्रीय और चौतरफा आदान-प्रदान को लगातार गहरा करना चाहते हैं। बांग्लादेश में नए चीनी राजदूत याओ वेन द्वारा पेश किए गए प्रमाण-पत्र को स्वीकार करते समय हामिद ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और चीन के बीच आवाजाही का लंबा इतिहास है, चीन बांग्लादेश के विकास में एक महत्वपूर्ण मित्र है और बांग्लादेश के विकास और निर्माण के लिए बड़ी मदद देता है। उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्षों के समान प्रयास में दोनों देशों के बीच रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंध आगे बढ़ाया जाएगा।
याओ वेन ने कहा कि चीन और बांग्लादेश पारंपरिक मैत्रीपूर्ण पड़ोसी हैं। हाल के वर्षों में, दोनों देशों के नेताओं के रणनीतिक मार्गदर्शन में, चीन-बांग्लादेश संबंध का तेज विकास हो रहा है, बेल्ड एंड रोड के उच्च गुणवत्ता वाले संयुक्त निर्माण और विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुईं, जिससे दोनों देशों की जनता को बड़ा लाभ मिला। आज के वक्त में जब हर पड़ोसी मुल्क एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में है ऐसे में बांग्लादेश के राष्ट्रपति का यह बयान बेहद मायने रखता है। वहीं दूसरी ओर कई मुल्क अब तक कोरोना महामारी से उत्पन्न हुए आर्थिक संकट से उभर नहीं पाए हैं तो कई देश दोबारा से कोरोना महामारी की कगार पर है।