पेशावर के मस्जिद में बम धमाका, 70 घायल

पाकिस्तान(Pakistan) के पेशावर शहर की एक मस्जिद में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 70 लोग घायल हो गए।
पेशावर के मस्जिद में बम धमाका, 70 घायल (Twitter)

पेशावर के मस्जिद में बम धमाका, 70 घायल (Twitter)

पेशावर

न्यूज़ग्राम हिंदी: पाकिस्तान(Pakistan) के पेशावर शहर की एक मस्जिद में सोमवार को हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 70 लोग घायल हो गए। बचाव अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

डॉन न्यूज(Dawn News) की रिपोर्ट के अनुसार, धमाका दोपहर करीब 1.40 बजे हुआ, जब शहर के पुलिस लाइन इलाके में स्थित मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी।

लेडी रीडिंग अस्पताल (एलआरसी) के एक प्रवक्ता के अनुसार, 70 घायलों को अस्पताल लाया गया, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।

डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रवक्ता ने कहा कि इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया है और केवल एंबुलेंस को ही प्रवेश करने दिया जा रहा है।

इस बीच, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि धमाके से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया था और इसके नीचे कई लोगों के फंसे होने की आशंका है।

<div class="paragraphs"><p>पेशावर के मस्जिद में बम धमाका, 70 घायल (Twitter)</p></div>
आर्थिक मंदी की ओर बढ़ता हुआ पाकिस्तान



हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह आत्मघाती हमला था या बम मस्जिद के अंदर लगाया गया था।

4 मार्च, 2022 को पेशावर के कोचा रिसालदार इलाके में एक शिया मस्जिद के अंदर आत्मघाती बम विस्फोट के दौरान 63 लोग मारे गए और 196 अन्य घायल हो गए थे।

इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह की खुरासान इकाई (आईएस-के) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी।

--आईएएनएस /VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com