ब्रिटेन के ऑक्सफ़ोर्ड शहर में बनेगा पहला हिंदू मंदिर

मध्य दक्षिणी इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड की नगर परिषद ने ख़राब अवस्था में पड़े एक स्पोर्ट्स पवेलियन को हिंदू मंदिर और सामुदायिक केंद्र में बदलने की योजना को मंजूरी दे दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है।
मध्य दक्षिणी इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड(Oxford) की नगर परिषद ने ख़राब अवस्था में पड़े एक स्पोर्ट्स पवेलियन को हिंदू मंदिर और सामुदायिक केंद्र में बदलने की योजना को मंजूरी दे दी है। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)
मध्य दक्षिणी इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड(Oxford) की नगर परिषद ने ख़राब अवस्था में पड़े एक स्पोर्ट्स पवेलियन को हिंदू मंदिर और सामुदायिक केंद्र में बदलने की योजना को मंजूरी दे दी है। (संकेतिक चित्र, Wikimedia Commons)

मध्य दक्षिणी इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड(Oxford) की नगर परिषद ने ख़राब अवस्था में पड़े एक स्पोर्ट्स पवेलियन को हिंदू मंदिर और सामुदायिक केंद्र में बदलने की योजना को मंजूरी दे दी है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये जानकारी दी गयी है।

बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ऑक्सफोर्ड हिंदू टेम्पल प्रोजेक्ट के तहत मार्स्टन के कोर्ट प्लेस फार्म में स्थित फुटबॉल चेंजिंग रूम को मंदिर में बदल दिया जायेगा।

हालांकि अभी डिज़ाइन तैयार नहीं है, लेकिन नई संरचना में इमारत में दो हॉल होंगे - एक पूजा स्थल के रूप में, और दूसरा सामुदायिक समारोह के लिए।

ऑक्सफ़ोर्ड हिंदू टेम्पल प्रोजेक्ट के संस्थापक अध्यक्ष डॉ जियान गोपाल ने बीबीसी को बताया, "हम इस ऐतिहासिक क्षण पर असाधारण रूप से गर्व महसूस कर रहे हैं।"

पिछले 15 वर्षों से एक उपयुक्त इमारत की तलाश हो रही थी। कई जगहों पर बातचीत विफल होने के बाद परिषद से मंदिर के लिए जगह खोजने में मदद करने की अपील की गयी थी।

हाऊसिंग के लिए कैबिनेट सदस्य, काउंसलर लिंडा स्मिथ ने कहा: "नई स्वीकृत योजनाओं में साइट का शानदार उपयोग करने, ऑक्सफ़ोर्डशायर के एकमात्र हिंदू मंदिर के साथ-साथ जनता के लिए गतिविधियों की पेशकश करने वाला एक सामुदायिक केंद्र बनाने का प्रस्ताव है।" (IANS/AK)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com