भारत ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया

प्रवक्ता ने बताया कि मक्की ने संगठन के लिए धन जुटाने सहित लश्कर में विभिन्न नेतृत्व की भूमिका निभाई है।
 भारत ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया (IANS)

भारत ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया (IANS)

पाकिस्तान
Published on
2 min read

भारत (India) ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा पाकिस्तान (Pakistan) में रहने वाले लश्कर-ए-तैयबा के नेता अब्दुल रहमान मक्की (Abdul Rehman Makki) को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के फैसले का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय (Foriegn Ministry) ने कहा, "हम लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के आतंकवादी अब्दुल रहमान मक्की को सूचीबद्ध करने के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आईएसआईएल और अल कायदा प्रतिबंध समिति के फैसले का स्वागत करते हैं, जो लश्कर नेता हाफिज सईद का बहनोई भी है।"

प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवाद का खतरा अधिक बना हुआ है और यूएनएससी द्वारा प्रतिबंध ऐसे खतरों को रोकने के लिए एक प्रभावी उपकरण है।

<div class="paragraphs"><p> भारत ने अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया (IANS)</p></div>
दुनिया के 5 रहस्यमयी जंगल, किसी में होती है धन वर्षा तो किसी में रहते है भूत प्रेत

बागची ने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाता रहेगा।

प्रवक्ता ने बताया कि मक्की ने संगठन के लिए धन जुटाने सहित लश्कर में विभिन्न नेतृत्व की भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति जीरो-टॉलरेंस के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है और आतंकवाद के खिलाफ विश्वसनीय, सत्यापन योग्य और अपरिवर्तनीय कार्रवाई करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय पर दबाव बनाता रहेगा।

<div class="paragraphs"><p>अब्दुल रहमान मक्की</p></div>

अब्दुल रहमान मक्की

IANS

भारत और उसके सहयोगियों के वर्षो के प्रयासों के बाद लश्कर के उप प्रमुख को काली सूची में डालने के भारत-अमेरिका के संयुक्त प्रस्ताव पर चीन द्वारा रोक हटाने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने मक्की को वैश्विक आतंकवादी नामित किया था।

पाकिस्तान के करीबी सहयोगी चीन द्वारा जेयूडी/एलईटी के राजनीतिक मामलों के विंग के प्रमुख को नामित करने के लिए भारत और अमेरिका के एक संयुक्त प्रस्ताव पर रोक लगाने के सात महीने बाद उसकी लिस्टिंग हुई है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com