ईरान ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण

ईरान(Iran) की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) ने नवीनतम टॉप-अटैक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है।
ईरान  ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण(IANS)

ईरान ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण(IANS)

Published on
Updated on
1 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: ईरान(Iran) की इस्लामिक रेवोल्यूशन गार्डस कॉर्प्स (IRGC) ने नवीनतम टॉप-अटैक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। यह जानकारी सरकारी मीडिया ने दी। तस्नीम ने आईआरजीसी ग्राउंड के रिसर्च एंड सेल्फ-सफिसिएंसी जिहाद ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख अली कौहेस्तानी के हवाले से शनिवार को कहा, डब्ड सैडिड-365, मिसाइल 8 किलोमीटर की रेंज वाली एक एंटी-आर्मर प्रोजेक्टाइल है, जो बख्तरबंद सैन्य वाहनों को नष्ट करने में सक्षम है।

<div class="paragraphs"><p>ईरान  ने टैंकरोधी निर्देशित मिसाइल का किया सफल परीक्षण(IANS)</p></div>
अतीक अहमद का यूपी ट्रांसफर रोकने के लिए योजना बना रहा था असद



समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि सैडिड-365 ऑप्टिकली-गाइडेड मिसाइल है, जो सटीकता के साथ लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है।

कौहेस्तानी ने कहा कि विकास के अगले चरण में मिसाइल फोल्डिंग फिन्स और फायर कंट्रोल सिस्टम से लैस होगी।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com