इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत

अदालत के कर्मचारियों ने नारेबाजी रोकने की कोशिश की, हालांकि, वे ऐसा करने में विफल रहे। इस पर, न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब ने कहा कि यह अस्वीकार्य है।
इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत(IANS)

इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दी जमानत

(IANS)

अल-कादिर ट्रस्ट (Al-qadir Trust)

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: इस्लामाबाद हाईकोर्ट (आईएचसी) ने शुक्रवार को पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) को अल-कादिर ट्रस्ट (Al-qadir Trust) मामले में दो हफ्ते की जमानत दे दी है। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है। कार्यवाही के दौरान इमरान खान ने अपनी गिरफ्तारी के बाद देश भर में अशांति फैलने की चेतावनी दी थी। जियो न्यूज के मुताबिक, सुनवाई के पहले सत्र में इस्लामाबाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय विशेष खंडपीठ ने पूर्व प्रधानमंत्री के पक्ष में नारे लगाए जाने के तुरंत बाद खान की जमानत याचिका पर सुनवाई स्थगित करते हुए कोर्ट रूम छोड़ दिया।

पाक सुप्रीम कोर्ट द्वारा अल-कादिर ट्रस्ट मामले में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार दिए जाने के एक दिन बाद इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने इमरान खान की जमानत याचिका पर विचार किया।

<div class="paragraphs"><p>इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने दी&nbsp;जमानत</p><p>(IANS)</p></div>
All India Muslim Personal Law Board ने Surya Namaskar पर सरकार के फैसले का बहिष्कार किया

जब खान से सवाल किया गया कि क्या उन्हें गिरफ्तार होने की उम्मीद थी? इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं 100 प्रतिशत निश्चित था कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसके बाद, पीटीआई प्रमुख के पक्ष में नारेबाजी से कोर्ट रूम गूंज उठा। अदालत के कर्मचारियों ने नारेबाजी रोकने की कोशिश की, हालांकि, वे ऐसा करने में विफल रहे। इस पर, न्यायमूर्ति मियांगुल हसन औरंगजेब ने कहा कि यह अस्वीकार्य है।

<div class="paragraphs"><p>पीटीआई प्रमुख के पक्ष में नारेबाजी से कोर्ट रूम गूंज उठा&nbsp; (Wikimedia Commons)</p></div>

पीटीआई प्रमुख के पक्ष में नारेबाजी से कोर्ट रूम गूंज उठा  (Wikimedia Commons)

Imran Khan

इसके बाद शुक्रवार की नमाज के लिए सुनवाई कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई।

जियो न्यूज के मुताबिक, इमरान खान उच्च सुरक्षा वाले काफिले में हाईकोर्ट पहुंचे, जहां सैकड़ों पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com