पाकिस्तान के नेता ने छोड़ी राजनीति, इमरान खान के बेहद करीबी

इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में कहा, निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ नरमी बरती जानी चाहिए और उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।
पाकिस्तान के नेता ने छोड़ी राजनीति, इमरान खान के बेहद करीबी (IANS)

पाकिस्तान के नेता ने छोड़ी राजनीति, इमरान खान के बेहद करीबी (IANS)

पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) के बेहद करीबी माने जाने वाले पाकिस्तान पंजाब (Pakistan Punjab) के पूर्व मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार (Usman Bujhdar) ने शुक्रवार को राजनीति छोड़ने का ऐलान किया। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, क्वेटा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उस्मान ने कहा, वह पिछले 14 महीनों से कई केस का सामना कर रहे हैं। मैं राजनीति को छोड़ रहा हूं।

बुजदार ने कहा कि ऐसा कोई नागरिक नहीं होगा जो 9 मई की इन घटनाओं की निंदा न करे। समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, बुजदार ने कहा, मैं सेना के साथ खड़ा हूं और भविष्य में भी खड़ा रहूंगा। मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं।

<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान के नेता ने छोड़ी राजनीति, इमरान खान के&nbsp;बेहद&nbsp;करीबी (IANS)</p></div>
World Bicycle Day: विश्व साइकिल दिवस की विशेषता, जानें कैसे हुई इस दिवस की शुरुआत

इसके अलावा उन्होंने अपने संबोधन में कहा, निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनके साथ नरमी बरती जानी चाहिए और उन्हें रिहा किया जाना चाहिए।

समा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, बुजदार ने कहा कि मैंने अच्छे इरादों के साथ लोगों की सेवा की है और मैं पिछले 14 महीनों से राजनीति में सक्रिय नहीं हूं। जियो न्यूज के मुताबिक, बुजदार ने कहा वह हमेशा पाकिस्तान की सशस्त्र सेना के साथ खड़े थे और आगे भी खड़े रहेंगे।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, कभी इमरान खान के करीबी माने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मैं हमेशा अच्छी राजनीति के लिए प्रतिबद्ध रहा हूं, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों के कारण मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com