विकास का प्रतिनिधित्व करता सूचो

हाल ही में चीनी राष्ट्रपति(Chinese President) शी चिनफिंग ने पूर्वी चीन(Eastern China) के सूचो शहर के दौरे में बताया कि सूचो परंपरा और आधुनिकता के जोड़ में श्रेष्ठ प्रतिनिधि है। यहां न सिर्फ ऐतिहासिक संस्कृति(Historical Culture) अच्छी तरह संभाली जाती है, बल्कि हाई टेक(Hi Tech) सृजन और गुणवत्ता विकास भी नजर आता है। यह भावी विकास की दिशा दिखाता है।
विकास का प्रतिनिधित्व करता सूचो।(Wikimedia Commons)
विकास का प्रतिनिधित्व करता सूचो।(Wikimedia Commons)
Published on
1 min read

हाल ही में चीनी राष्ट्रपति(Chinese President) शी चिनफिंग ने पूर्वी चीन के सूचो शहर के दौरे में बताया कि सूचो परंपरा और आधुनिकता के जोड़ में श्रेष्ठ प्रतिनिधि है। यहां न सिर्फ ऐतिहासिक संस्कृति अच्छी तरह संभाली जाती है, बल्कि हाई टेक सृजन और गुणवत्ता विकास भी नजर आता है। यह भावी विकास की दिशा दिखाता है।

शी चिनफिंग सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था पर बड़ा ध्यान देते हैं। उनका मानना है, सांस्कृतिक अर्थव्यवस्था का मतलब संस्कृति और अर्थव्यवस्था का घुलना-मिलना और मिश्रित विकास है।

विकास का प्रतिनिधित्व करता सूचो।(Wikimedia Commons)
China की एक परियोजना ने Bangkok के कूड़ा संबंधित मुसीबत को किया दूर


सूचो के निरीक्षण के समय शी चिनफिंग विशेष तौर पर पिंगच्यांग ऐतिहासिक व सांस्कृतिक क्षेत्र घूमे। वहां का इतिहास 2500 वर्ष पुराना है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिर्फ पिंग च्यांग आकर ही पुराने सूचो की शोभा महसूस किया जा सकता है। 

संस्कृति(Culture) एक शहर की आत्मा होती है, जबकि अर्थव्यवथा(Economy) एक शहर की शरीर है। सूचो शहर में हजारों वर्ष पुरानी सांस्कृतिक सड़कें और आधुनिक कारखाना(Modern Factories) व प्रयोगशाला(Labs) पास-पास है जो आप को दिव्य अनुभव प्रदान करते हैं।(IANS/RR)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com