पवित्र पहाड़ों और झीलों से जाना जाता है 'तिब्बत'

समुद्र सतह से आली की औसत ऊँचाई 4500 मीटर से अधिक है, जो विश्व की छत की छत के नाम से मशहूर है।
पवित्र पहाड़ों और झीलों से जाना जाता है 'तिब्बत'
पवित्र पहाड़ों और झीलों से जाना जाता है 'तिब्बत'तिब्बत (IANS)

विश्व की छत पर स्थित तिब्बत में शानदार प्राकृतिक ²श्य ,प्राचीन संस्कृति और मजबूत धार्मिक माहौल मौजूद है। वहां कई पवित्र पहाड़ और झीलें बसी हैं ,पर यह सर्वमान्य है कि तिब्बत में सबसे पवित्र पहाड़ कांगरिनबोछे (कैलाश) और सबसे पवित्र झील माबांगयुंछो (मानसरोवर) स्थित है ।कांगरिनबोछे और माबांगयुंछो दोनों पास में हैं ,जो चीन के तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के आली प्रिफेक्च र की फुलान काउंटी में स्थित हैं। समुद्र सतह से आली की औसत ऊँचाई 4500 मीटर से अधिक है, जो विश्व की छत की छत के नाम से मशहूर है। कांगरिनबोछे और मांबांगयुंछो आली के ताज और चमकीले मोती की तरह देखा जाता है।

(आईएएनएस/AV)

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com