यूक्रेन की मंत्री रविवार को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आएगी, देश के लिए मानवीय सहायता मांगने की सभावना

झापरोवा 9-12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी, जिसके दौरान उनके अपने देश के लिए मानवीय सहायता की मांग करने की संभावना है।
यूक्रेन की मंत्री रविवार को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आएगी (IANS)

यूक्रेन की मंत्री रविवार को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आएगी (IANS)

एमीन दझापरोवा

Published on
1 min read

न्यूजग्राम हिंदी: रूस (Russia) के आक्रमण के एक साल से अधिक समय के बाद यूक्रेन (Ukraine) से पहली आधिकारिक यात्रा के रूप में देश की विदेश मामलों की पहली उप मंत्री, एमीन दझापरोवा  (Emine Dzhaparova) रविवार को भारत की चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर आएंगी। झापरोवा 9-12 अप्रैल तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी, जिसके दौरान उनके अपने देश के लिए मानवीय सहायता की मांग करने की संभावना है।

यात्रा के दौरान, वह विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा के साथ बातचीत करेंगी, जहां दोनों पक्षों के द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने, यूक्रेन की मौजूदा स्थिति और आपसी हित के वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है।

<div class="paragraphs"><p>यूक्रेन की मंत्री रविवार को भारत के चार दिवसीय दौरे पर आएगी (IANS)</p><p></p></div>
सावधान क्या आप भी करते है UPI से पेमेंट: बरते ये सावधानी नही तो हो सकता है बैंक अकाउंट खाली

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वह विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी (Meenakshi Lekhi) से भी मिलेंगी और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार विक्रम मिस्री (Vikram Mistry) से भी मिलेंगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "भारत यूक्रेन के साथ मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंध और बहुमुखी सहयोग साझा करता है। राजनयिक संबंध स्थापित करने के पिछले 30 वर्षों में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग ने व्यापार, शिक्षा, संस्कृति और रक्षा के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। यह यात्रा आपसी समझ और हितों को आगे बढ़ाने का अवसर होगी।"

--आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com