कहते हैं की शादी सबसे पवित्र बंधन होती है। लेकिन प्रॉब्लम तब हो जाती है जब लोग इस बंधन को एक मजाक समझ लेते हैं। हिंदू धर्म में शादी बहुत ही खास होते हैं और इन्हें तोडना या तलाक देना हिंदू धर्म के हिसाब से काफी बड़ी बात हो जाती है लेकिन वही जब हम विदेशों में देखेंगे तो शादी और तलाक उनके लिए बहुत बड़ी बात नहीं है हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि न्यू यॉर्क से एक अजीब सी खबर सामने आए जैसे सुनकर आपका भी होश उड़ जाएंगे।
हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटोक पर एक वीडियो बहुत ही तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं और लोगों को सोचने पर मजबूर भी कर रहा है। दरअसल न्यू यॉर्क पोस्ट के एक रिपोर्ट के अनुसार वायरल वीडियो क्लिप में दूल्हे को दुल्हन के चेहरे पर केक का एक बड़ा सा टुकड़ा इतनी आक्रामक तरीके से मारते हुए दिखाया गया है की दुल्हन अपना संतुलन को बैठी है। इस बीच या नजर देख वहां मौजूद मेहमान में हंसने लगते हैं और इससे दुल्हन का मजाक बन जाता है।
दुल्हन को यह सब अच्छा नहीं लगता इसके बाद दुल्हन ने दूल्हे की इस हरकत और बेज्जती करने के लिए तलाक लेने का फैसला कर लिया। इस दुल्हन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडित पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कथित तौर पर केक करने और लगाने की इस हरकत को अपनी शादी बर्बाद होने का कारण बताया। बताया जा रहा है कि महिला को अपने पति की इस हरकत पर बेहद गुस्सा आया इसके बाद उसने पति को छोड़ने का फैसला कर लिया। रेडित फोरम पर अब हटाई गई एक पोस्ट में बताया कि उनके पति को ऐसे वीडियो प्रफुल्लित करने वाले लगते हैं।
एक लंबी पोस्ट में दुल्हन ने बताया कि जब वह 17 साल की थी तब उसकी मां ने उसका सर केक में डाल दिया था केक पर सजावट में से एक चीज ने उसके माथे पर गाव ला दिया था। रीड आईटी पर लिखा गया कि जैसे ही मैं केक पर लगी मामबत्तियां बुझाई मेरी मां ने मेरा सर केक में धकेल दिया और केक पर सजावट में से एक ने मेरे माथे को काट दिया। इस दौरान मेरे चेहरे से खून बह रहा था और इसी वजह से घाव काफी गंभीर लग रहा था। आखिर में मेरा जन्मदिन बर्बाद हो गया और उसके बाद मैं अपने कमरे से बाहर नहीं निकली मेरी मां अभी भी मुझे इसके लिए एक बच्चा रहती है। कई बार ऐसा होता है कि कुछ बुरी यादें हमारे साथ बनी रह जाती हैं और फिर हम उसे उभर नहीं पाते। इस दुल्हन के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।
दुल्हन ने बताया कि केक ने न केवल उनके मेकअप और बाल को बर्बाद किया बल्कि उससे उनके आत्मविश्वास पर भी असर पड़ा। उन्होंने लिखा की भीड़ में उसके परिवार सहित सभी लोग उसे पर हंसने लगे। लेकिन कहते हैं ना जब ठेस या चोट दिल पर, या आत्मविश्वास पर लगी हो तो उस से उभरना बेहद मुश्किल होता है।