जो बाइडेन ने वाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए, कहा : अमेरिका-भारत 'महान शक्तियां'

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Jo Biden) ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) का स्वागत किया
जो बाइडेन ने वाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए, कहा : अमेरिका-भारत 'महान शक्तियां' (Twitter)
जो बाइडेन ने वाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए, कहा : अमेरिका-भारत 'महान शक्तियां' (Twitter)
Published on
2 min read

न्यूज़ग्राम हिंदी: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Jo Biden) ने गुरुवार को व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) का स्वागत किया और दोनों देशों को दो महान राष्ट्र बताते हुए 'दो महान मित्र' और 'दो महान शक्तियों' के रूप में मिलकर काम करने की जरूरत पर जोर दिया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ऐसे समय में, जब वैश्विक व्यवस्था एक नया आकार ले रही है, दोनों देशों के बीच संबंध 'पूरी दुनिया की ताकत बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण' हैं।

जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में 19 तोपों की सलामी के साथ एक औपचारिक स्वागत किया। वहां अनुमानित 7,000 भारतीय-अमेरिकियों की मौजूदगी थी, जिन्होंने कई बार 'मोदी, मोदी' और कभी-कभी 'यूएसए, यूएसए' के नारे लगाए।

दोनों नेताओं ने अपनी द्विपक्षीय बैठक शुरू होने से पहले सहयोग और लोकतांत्रिक मूल्यों के उसी विषय पर फिर से बात की।

इस स्वागत समारोह से अमेरिकी राजधानी में स्पष्ट रूप से 'भारत दिवस' की शुरुआत हुई। बाइडेन और मोदी अपने संबंधित प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकों के लिए रिसेप्शन से चले गए, जिसके बाद एक संवाददाता सम्मेलन होगा, जहां दोनों नेता टिप्पणियां देंगे और सवालों के जवाब देंगे।

जो बाइडेन ने वाइट हाउस में पीएम मोदी का स्वागत करते हुए, कहा : अमेरिका-भारत 'महान शक्तियां' (Twitter)
शराबी व्यक्ति ने अमित शाह, नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी को फोन पर दी जान से मारने की धमकी



दोपहर बाद प्रधानमंत्री मोदी दूसरी बार अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उनका पहला संबोधन 2016 में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन दोनों कांग्रेस नेताओं के निमंत्रण पर था।

शाम को मोदी और उनके प्रतिनिधिमंडल की बाइडेन और प्रथम महिला द्वारा राजकीय रात्रिभोज में मेजबानी की जाएगी, जो 15 वर्षो में किसी भारतीय नेता के लिए पहली बार होगा। तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह 2009 में तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्रथम महिला मिशेल ओबामा द्वारा राजकीय रात्रिभोज में मेहमान बने थे।

व्हाइट हाउस के रिसेप्शन में बाइडेन ने क्वाड के हिस्से के रूप में भारत और अमेरिका के बीच चल रहे सहयोग, जिसे उन्होंने जापान और ऑस्ट्रेलिया के साथ बनाया है, इंडो-पैसिफिक के लिए इसके महत्व और स्वास्थ्य देखभाल और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर एक साथ काम करने के बारे में बात की।

उन्होंने कहा, इस समय विश्व व्यवस्था एक नया आकार ले रही है। भारत और अमेरिका की दोस्ती पूरी दुनिया की ताकत को बढ़ाने में सहायक होगी।

--आईएएनएस/VS

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com