हमास और इजरायल:- अब जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हम आज और इजरायल के बीच में एक भयंकर युद्ध जारी है। 6 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया था और फिर उसके बाद दोनों के बीच एक खतरनाक युद्ध जारी है। इन दोनों के युद्ध के बीच कई भारतीय अभी इज़राइल में फंसे हुए हैं और उन भारतीयों की इजराइल से वापसी सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया जा रहा है जो स्वदेश लौटना चाहते हैं उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी और उन्हें देश वापस लाया जाएगा। बुधवार को विदेश मंत्री जयशंकर ने यहां घोषणा कर सभी भारतवासियों को बताया।
यह अनाउंसमेंट ऐसे समय पर हुई है जब हम आज चरमपंत थे और इजरायल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक पर पोस्ट किया कि इसराइल से लौट के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। और इसी के द्वारा ऑपरेशन अजय की शुरुआत की जा रही है।
आपको बता दे कि हमास और इजरायल के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा है। इनके बीच में यह प्रॉब्लम 1967 से ही जारी है। अचानक 6 अक्टूबर को हमास ने इसराइल पर हमला कर दिया, इस पर नाराज होकर इजरायल के प्रधानमंत्री ने कहा कि हमास ने यह लड़ाई शुरू की है लेकिन खत्म हम करेंगे।
इस लड़ाई में अब तक 2400 से अधिक लोगों की जाने जा चुके हैं इजरायल की जनता परेशान होकर दर-दर भटक रही है। इस लड़ाई में आग में घी डालने का काम अमेरिका ने भी कर डाला। अमेरिका ने इसराइल को सांत्वना देते हुए कहा, की अमेरिका इजरायल की मदद करेगा और उसे कुछ ऐसे युद्धपोत देगा जो अत्यंत भयानक है। अमेरिका के सहयोग के कारण इसराइल और हमास के बीच में युद्ध और भी तेजी से बढ़ने लगा पूरा आसमान गोली बारूद के धमाके से काले हो गए। ऐसी बिगड़ी स्थिति में कोई भी देश नहीं चाहेगा कि उनके नागरिक बलि का बकरा बने और इसके कारण भारत ने ऑपरेशन अजय के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को वापस भारत लाने का ऐलान किया है।