फिल्म अभिनेता गोविंदा को घर पर बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया

मुंबई, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा (Govinda) की तबीयत काफी बिगड़ने से उन्हें जुहू के क्रिटिकेयर एशिया मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Criticare Asia Multispeciality Hospital) में भर्ती कराया गया है। इस बात की जानकारी उनके दोस्त और लीगल एडवाइजर ने दी है।
अभिनेता गोविंदा अस्पताल में भर्ती|
गोविंदा अस्पताल में भर्ती, इलाज जारी|IANS
Published on
Updated on
1 min read

उनके दोस्त और कानूनी सलाहकार ललित बिंदल ने बताया, "गोविंदा (Govinda) घर पर अचानक बेहोश हो गए थे। हालात गंभीर देखते हुए हमने उन्हें फौरन अस्पताल भर्ती करवाया। अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनकी सेहत पर पूरी नजर रखी जा रही है।"

तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती गोविंदा फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में ही रहेंगे। इससे पहले, गोविंदा मंगलवार को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की तबीयत का हालचाल जानने के लिए ब्रीच कैंडी अस्पताल (Breach Candy Hospital) गए थे।

ऐसा पहली बार नहीं है जब अभिनेता स्वास्थ्य समस्या को लेकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं। पिछले साल 1 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 4:45 बजे एक हादसे में भी गोविंदा जख्मी हो गए थे। यह तब हुआ जब उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर गलती से चल गई और उनके पैर में जाकर लगी।

तब गोविंदा कोलकाता जाने की तैयारी कर रहे थे। उनके मैनेजर के मुताबिक, गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को अलमारी के अंदर रख रहे थे। इसी दौरान वह उनके हाथ से गिर गई और गोली चल गई। गोविंदा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। तीन दिन इलाज के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। उस वक्त उनकी पत्नी सुनीता आहूजा और बेटी टीना आहूजा उनके साथ थीं।

फिलहाल डॉक्टर गोविंदा की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। फैंस और शुभचिंतक सोशल मीडिया पर लगातार दुआएं मांग रहे हैं। गोविंदा के चाहने वाले उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी तबीयत जल्द ठीक हो और वे फिर से पर्दे पर अपनी पुरानी वाली हंसी बिखेरते नजर आएं।

[AK]

अभिनेता गोविंदा अस्पताल में भर्ती|
गोविंदा की 100 करोड़ की फिल्में जो बनी लेकिन कभी रिलीज़ नहीं हुईं!

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com