उपलब्धि: यूपी में 4 साल की बच्ची की आंखों की एंडोस्कोपिक डीसीआर सर्जरी हुई सफल

इन दोनों सर्जन की टीम ने पीडियाट्रिक (Pediatric) इंडोस्कोपिक डीसीआर सर्जरी की। मरीज की आंख से लंबे समय तक लगातार डिस्चार्ज और पानी आ रहा था।
आंखों की एंडोस्कोपिक डीसीआर सर्जरी हुई सफल
आंखों की एंडोस्कोपिक डीसीआर सर्जरी हुई सफलWikimedia
Published on
Updated on
1 min read

प्रयागराज (Prayagraj) में आंखों के एक अस्पताल में चार साल के एक मरीज पर ओकुलोप्लास्टिक (Oculoplastic) शिविर में पहली बाल चिकित्सा एंडोस्कोपिक (Endoscopic) डीसीआर सर्जरी की गई। यह सर्जरी मुंबई के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. आशीष मित्रा और डॉ. अनुराधा अय्यर द्वारा की गई।

इन दोनों सर्जन की टीम ने पीडियाट्रिक (Pediatric) इंडोस्कोपिक डीसीआर सर्जरी की। मरीज की आंख से लंबे समय तक लगातार डिस्चार्ज और पानी आ रहा था।

डॉ मित्रा ने कहा, नवजात शिशुओं में आंख से पानी आना एक आम लक्षण है। लक्षणों की पुनरावृत्ति वाले मरीजों को जांच और सिरिंजिंग की सलाह दी जाती है, लेकिन सर्जरी की आवश्यकता वाले प्रतिशत बहुत कम होते हैं।

आंखों की एंडोस्कोपिक डीसीआर सर्जरी हुई सफल
World Health Organization ने Omicron के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए दो नई दवाइयों को दी मंज़ूरी

उन्होंने कहा कि इस बच्चे को जांच और सीरिंजिंग की सलाह दी गई थी, लेकिन प्रक्रिया के दौरान गड़बड़ी होने के कारण एंडोस्कोपिक डीसीआर सर्जरी करने का निर्णय लिया गया और सफलतापूर्वक सर्जरी की गई।

डॉ मित्रा ने सुझाव दिया कि नवजात शिशुओं में आंखों से पानी आना आम बात है और लेकिन यदि लक्षण बने रहते हैं या फिर से शुरु होते हैं, तो नेत्र विशेषज्ञ से राय लेनी चाहिए।

आईएएनएस/PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com