न्यूजग्राम हिंदी: देश के अलग-अलग राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस (Corona virus) के मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। ओडिशा (Odisha) में शुक्रवार को कोविड-19 (Covid 19) के 17 नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके के साथ पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। जनस्वास्थ्य के निदेशक निरंजन मिश्रा ने कहा कि पिछले 24 घंटों में 5,600 नमूनों का परीक्षण किया गया, जिनमें से 17 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 0.3 फीसदी रह गया है, जो राष्ट्रीय दर से कम है।
उन्होंने कहा कि अब तक केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती हुआ है जिसका इलाज चल रहा है। हालांकि, मिश्रा ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब तक ओडिशा के किसी भी हिस्से से क्लस्टर फैलने की सूचना नहीं है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने पहले ही सभी जिलों को कोविड-19 टेस्ट बढ़ाने और जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों में इन्फ्लूएंजा या सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें तुरंत अपनी जांच करानी चाहिए।
उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और समय समय पर हाथ धोने का पालन करने की अपील की है। हेल्थ सर्विस के निदेशक बिजय महापात्रा ने कहा कि ओडिशा में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य सरकार संदिग्ध मामलों पर निगरानी, परीक्षण और ट्रैकिंग जारी रखे हुए है।
उन्होंने कहा कि हालांकि अब तक कोई गंभीर मामला सामने नहीं आया है, हमने माध्यमिक और तृतीयक स्तर के स्वास्थ्य संस्थानों में आइसोलेशन यूनिटों को तैयार रखा है। हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक दवाएं हैं।
आईएएनएस/PT