गर्मियों में मिलने वाले ये फल हैं खूब टेस्टी और फायदेमंद

गर्मियों में पोटेशियम पसीने के जरिए बाहर निकलता है और इसकी पूर्ति संतरे (Orange) के सेवन से की जा सकती है।
गर्मियों में मिलने वाले ये फल हैं खूब टेस्टी और फायदेमंद(ians)

गर्मियों में मिलने वाले ये फल हैं खूब टेस्टी और फायदेमंद

(ians)

पोटेशियम पसीने के जरिए बाहर निकलता है

Published on
2 min read

न्यूजग्राम हिंदी: गर्मियों में मिलने वाला तरबूज (Watermelon) हर व्यक्ति को पसंद होता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्वादिष्ट होने के साथ ही बहुत हाइड्रेटेड (Hydrated) भी होता हैं। तरबूज में पानी की मात्रा 90 फीसद तक होती हैं आप इसे खाने से तरोताजा महसूस करेंगे।

जैसे की तरबूज में अच्छी मात्रा में पानी पाया जाता हैं ऐसे ही खरबूजे (Muskmelon) में भी अच्छी मात्रा में पानी मौजूद होता हैं। इसका सेवन करने से शरीर हाड्रेटेड रहता है।

<div class="paragraphs"><p>गर्मियों में मिलने वाले ये फल हैं खूब टेस्टी और&nbsp;फायदेमंद</p><p>(ians)</p></div>
Skin Tan: इन गर्मियों में हाथ पैर की टैनिंग को दूर करने के लिए करिए यह घरेलू उपाय

यदि आप गर्मियों में दही (Curd) का सेवन करते हैं तो इससे आप ऊर्जावान बने रहेंगे साथ ही आपका शरीर हाइड्रेटेड भी रहेगा। दही एंजायटी (Anxiety) और स्ट्रेस (Stress) को दूर करने में आपकी मदद करेगी।

खीरे (Cucumber) में पानी बहुत अधिक मात्रा में मौजूद होता हैं। गर्मियों में खीरा खाने से शरीर में ठंडक बनी रहती हैं। खीरा शरीर से टॉक्सीन बाहर निकालने में भी मदद करता हैं।

<div class="paragraphs"><p>आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी </p></div>

आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी

WIKIMEDIA

गर्मियों में पोटेशियम पसीने के जरिए से बाहर निकलता है और इसकी पूर्ति संतरे (Orange) के सेवन से की जा सकती है। संतरे का सेवन बॉडी को हाइड्रेट रखने में भी मदद करेगा।

यदि आप गर्मियों में टमाटर (Tomato) का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी क्योंकि टमाटर में 90 फीसद तक पानी पाया जाता है।

गर्मियों के मौसम में नारियल पानी (Coconut water) का सेवन शरीर के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। इसका सेवन शरीर को ठंडक पहुंचाने के साथ ही कई बीमारियों से भी बचाता है।

पुदीने (Mint) का सेवन शरीर को ठंडा रखता है और पाचन शक्ति को भी मजबूत करता है। आप इसका इस्तेमाल चटनी या शिकंजी को बनाने में कर सकते हैं। इसे छाछ और दही में डालकर भी खाया जा सकता है।

PT

Related Stories

No stories found.
logo
hindi.newsgram.com