न्यूज़ग्राम हिंदी: अक्सर नींद में व्यक्ति को सपने देखने की आदत होती है। सपने में देखी गई अलग अलग चीजें जिनपर हम ध्यान भी नहीं देते हैं, उनका अर्थ होता है। कभी कभी सपने में देखी गई चीज वास्तविक जीवन में हो चुके या होनेवाले घटना का संकेत देती है। इसे ही स्वप्न शास्त्र(Swapna Shashtra) कहते हैं। स्वप्न शास्त्र में ऐसे भी सपनों का जिक्र किया गया है जो मौत का संकेत देते हैं।
यह सपने दर्शाते है कि व्यक्ति का अंत समय नज़दीक आ रहा है। यदि आप सपने में दिन के उजाले में तारे देखते हैं या इंद्रधनुष देखते हैं तो इससे यह संकेत मिलता है कि आपकी मृत्यु करीब है।
व्यक्ति खुद को सपने में लौकी, नींबू, ककड़ी और तरबूज़ खाते दिखे तो यह भी उसकी मौत का ही संकेत देता है। मौत नही तो आनेवाले समय में वह कष्ट भोग सकता है।
सिर के ऊपर गिद्ध मंडरा रहे हो, ऐसा सपना देखना बहुत अशुभ होता है। कहते हैं कि यदि आप सपने में खुद को सीढ़ियों से नीचे गिरते हुए या मंदिर से नीचे गिरते हुए देखते हैं तो समझ लें कि यह आपके अंत का ईशारा है। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना चाहिए।
यदि आपको सपने में जटाधारी साधु दिखता है तो इसे आप एक अशुभ संकेत के रूप में देखें। इससे आपके जीवन में मुसीबतें आनेवाली हैं या आपकी आर्थिक स्थिति कमज़ोर होनेवाली है इस बात के संकेत मिलते हैं।
सपने में किसी के टूटते बाल या टूटते नाखून इस बात की ओर ईशारा करते हैं कि आपकी सेहत भी कमज़ोर होनेवाली है। शारीरिक या मानसिक स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की ज़रूरत है।
सपने में खुद को आप पेड़ की डाल काटते दिखते है तो यह इस ओर ईशारा है कि आनेवाले समय में घर के किसी बड़े बुजुर्ग की सेहत खराब हो सकती है। खुद को यदि आप सपने में किसी गड्ढे या खाई में पाते हैं और तमाम प्रयासों के बाद इससे निकलने में असमर्थ हैं तो यह आपके मृत्यु का संकेत है।
सपने में कोई महिला गाना गाते दिखे या आपके नहाने के दौरान आलिंगन करते दिखे तो यह किसी अशुभ घटना की ओर संकेत करता है।
VS